
Farmers came to the crop did not open shop
बायतु. किसानों को राहत देने के लिए राज्य सरकार की ओर से राजफैड के मार्फत समर्थन मूल्य पर मूंग की फसल की खरीद के लिए जिले के बायतु व बालोतरा में खरीद केन्द्र 1 नवम्बर से शुरू होने थे, लेकिन प्रशासन की लचर व्यवस्था के चलते खरीद केन्द्र शुरू नहीं हो पाए। किसानों के मोबाइल पर दो दिन पूर्व ही 1 नवम्बर से बायतु मुख्यालय पर मूंग की फसल की खरीद शुरू होने का मैसेज भी आ गया था। इस संदेश को देख किसान दूर-दराज के क्षेत्रों से मंूग की फसल लेकर बायतु मुख्यालय पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि खरीद केन्द्र अभी तक शुरू नहीं हो पाया है।
न बारदाना पहुंचा ना कार्मिक
राजफैड के मार्फत खरीद होने वाली मूंग की फसल को भरने के लिए बारदाने भी अभी तक नहीं पहुंचे। बारदाने व जांच के लिए कार्मिक बायतु नहीं पहँुच पाने के कारण पहले दिन समर्थन मूल्य पर फसल की न तो तुलाई हो सकी और ना ही खरीद-फरोख्त।
शुरू होने में लगेगा समय
बायतु मुख्यालय पर मूंग की फसल का समर्थन मूल्य पर खरीद का काम बुधवार को शुरू होना था, केन्द्र शुरू नहीं हो पाया। यहां पर फसलों को भरने के लिए बारदाने भी अभी तक नहीं आए हैं। इसी तरह तुलाई केन्द्र पर जांच अधिकारी के तौर पर एक जने की नियुक्ति होनी थी, जिसके जिम्मे फसलों की गुणवत्ता व कागजी कार्रवाई थी, लेकिन वह भी नहीं आया। ऐसे में मूंग की फसल की समर्थन मूल्य पर खरीद होने में अभी और वक्त लगेगा।
केन्द्र शुरू नहीं हो पाया। यहां पर फसलों को भरने के लिए बारदाने भी अभी तक नहीं आए हैं।
हो रहे परेशान
50-60 किलोमीटर दूर से मूंग की फसल ट्रैक्टर में भरकर बायतु आया तो जानकारी मिली कि खरीद अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। यहां कोई कार्मिक भी नहीं दिखा।
मालाराम, किसान भिंयाड़
Published on:
02 Nov 2017 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
