25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर में बॉर्डर पर किसानों का धरना, जाने क्यूं

फसलें हो रही चौपट, किसानों में रोष

less than 1 minute read
Google source verification
बाड़मेर में बॉर्डर पर किसानों का धरना, जाने क्यूं

बाड़मेर में बॉर्डर पर किसानों का धरना, जाने क्यूं


वेडिया (बाड़मेर ). ग्राम पंचायत पनोरिया में अनियमिति विद्युत आपूर्ति के विरोध में शनिवार को किसानों ने ३३ केवी जीएसएस के आगे धरना देकर विरोध दर्ज किया। किसानों ने कम व अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर धरना देते हुए चेतावनी दी कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी तब तक धरना देने के साथ आमरण अनशन पर बैठेंगे। किसानों का कहना है कि 24 घंटे में मात्र 2 घंटे बिजली आपूर्ति की जाती है।
एेसे में खेतों में सिंचाई नहीं हो रही है और खड़ी फसलें जलने लगी है। उनके अनुसार एक ओर जहां भगवान रूठ गए हैं वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग की लापरवाही किसानों पर भारी पड़ रही है। धरने में चितरडी, मदावा, डिंडावा, पनोरिया, बोली सहित आसपास के गांवों के किसान शामिल हुए।
दो घंटे ही विद्युत आपूर्ति- पिछले कई दिनों से मात्र 2 घंटे विद्युत आपूर्ति हो रही है। हमारे खेतों में खड़ी फसलें जल रही है। हमें हमारे हक की पूरी विद्युत आपूॢत चाहिए।- हेमाराम जाट, किसान पनोरिया
ट्रांसफार्मर जलने से दिक्कत- साता 132 केवी का एक ट्रांसमीटर जलने के कारण लोड रहता है जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होती है।- जसवंतसिंह , लाइनमैन
विद्युत कटौती हो रही- विद्युत प्रसारण विभाग की ओर से विद्युत की कटौती की जा रही है। हमारी तरफ से कोई कटौती नहीं की जा रही है। हमने आगे तक यह बात पहुंचा दी है।- हिमांशु वर्मा, सहायक अभियंता डिस्कॉम सेड़वा