
बाड़मेर। चौहटन कस्बे के बांकलसरा बस्ती में एक अधेड़ उम्र पिता व उसके दस वर्षीय पुत्र के शव अलग अलग टांकलियों में मिलने से मौहल्ले सहित समूचे कस्बे में सनसनी फैल गई। देर रात हुई इस घटना से अधेड़ उम्र व्यक्ति द्वारा अपने दस वर्षीय पुत्र को पानी की टांकली में डाल कर स्वयं ने भी पास ही एक अन्य टांकली में कूदकर आत्महत्या करने का अंदेशा लगाया गया है।
टांकलियों में भरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। मानसिक रूप से तनाव ग्रस्त इस पिता पुत्र के टांके में आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव बाहर निकालकर अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू की है, प्रथम दृष्टया पुत्र को टांकली में डालकर अधेड़ उम्र के पिता आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा है, मृतक के भाई ने मर्ग दर्ज करवाया है।
पुलिस थानाधिकारी प्रेमाराम ने बताया कि गोरधनराम पुत्र हंसाराम मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई कल्लाराम (45) पुत्र हंसाराम मेघवाल व उसके दस साल के बेटे भीमराज के शव अलग अलग टांकली में मिले हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार रात दोनों पिता पुत्र अपने घर में थे, तथा उसकी पत्नी पीहर गई हुई थी, गुरुवार सवेरे पड़ौसी अजुदेवी ने पानी भरने के लिए अपनी टांकली पर गई तो उसमें कल्लाराम का शव पड़ा देखा। आसपास के लोगों ने जब उसके पुत्र को ढूंढा तो अपने ही घर के आंगन में बनी टांकली में उसका शव मिला।
पुलिस व परिजनों के अनुसार कल्लाराम मानसिक रूप से कमजोर था, जिसके चलते उसने अपने पुत्र को टांकली में डुबोकर स्वयं ने भी पास ही बनी टांकली में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या की खबर लगने पर आसपास के दर्जनों लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई, सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस भी मौके पर पहुंची। आत्महत्या के दौरान घर में कोई अन्य सदस्य उपस्थित नहीं थे, उसकी पत्नी चार पांच दिन पहले अपने पीहर गई हुई थी।
पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए तथा परिजनों की रिपोर्ट के बाद मर्ग दर्ज कर दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिए। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर कारणों की तलाश कर रही है।
Published on:
06 Feb 2020 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
