
पांचवीं व आठवीं की पुन: परीक्षा 16 अगस्त से
बाड़मेर. प्रारम्भिक शिक्ष पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (आठवीं) तथा प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (पांचवीं) 2018 की मुख्य परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले बालक-बालिकाओं के लिए 16 अगस्त को पुन: परीक्षा का आयोजन होगा। डाइट प्रधानाचार्य गोपालसिंह सोढ़ा ने बताया कि पांचवीं व आठवीं की मुख्य परीक्षा में किसी कारणवश अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों के लिए पुन: परीक्षा पंजीयन शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर के निर्देशानुसार 16 अगस्त से परीक्षा करवाई जाएगी। जिन विद्यार्थियों ने किसी कारणवश आवेदन नहीं किया था, वे ऑफ लाइन आवेदन पत्र भरकर डाइट बाड़मेर में जमा करवा सकते हैं। पांचवीं के लिए परीक्षा केन्द्र पीइइओ विद्यालय रहेगा।बाड़मेर शहरी क्षेत्र के विद्यालयों का परीक्षा केन्द्र रामावि रामूबाई नेहरू नगर, बालोतरा शहर के लिए राउप्रावि नेहरू कॉलोनी बालोतरा परीक्षा केन्द्र होगा। आठवीं कक्षा की पुन: परीक्षा केन्द्र संबंधित ब्लॉक के संग्रहण एवं मूल्यांकन केन्द्र होंगे। सोढ़ा ने बताया कि पांचवीं व आठवीं की परीक्षा का समय सुबह नौ से साढ़े ग्यारह बजे रहेगा।
परीक्षा कार्यक्रम
दिनांक विषय
पांचवीं आठवीं
16 अगस्त हिन्दी हिन्दी
17 अगस्त अंग्रेजी अंग्रेजी
18 अगस्त गणित विज्ञान
20 अगस्त पर्यावरण अध्ययन सामाजिक विज्ञान
21 अगस्त संस्कृत (संस्कृत विद्यालय) तृ़तीय भाषा
उर्दू ( मदरसा विद्यालय)
23 अगस्त - गणित
पांचवीं व आठवीं की फॉलोअप परीक्षा कल
बाड़मेर. प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (आठवीं कक्षा) व प्रारम्भिक शिक्ष अधिगम स्तर मूल्यांकन परीक्षा (पांचवीं कक्षा) गुरुवार से आरम्भ होगी। परीक्षा प्रभारी डॉ.मांगीलाल चौधरी ने बताया कि इसमें वे विद्यार्थी बैठ सकेंगे, जिन्होंने किसी कारणवश मुख्य परीक्षा नहीं दी है। परीक्षा सुबह नौ से साढ़े ग्यारह बजे होगी। चौधरी ने बताया कि पांचवीं कक्षा की परीक्षा संबंधित पीइइओ विद्यालय और आठवीं की परीक्षा मूल्यांकन संग्रहण केन्द्र पर होगी।
परीक्षा को लेकर तैयारियां पूर्ण- आठवीं व पांचवीं की परीक्षा को लेकर तैयारियां पूर्ण कर दी गई हैं। पांचवीं की परीक्षा संबंधित ग्राम पंचायत के पीइइओ विद्यालय पर होगी। आठवीं की परीक्षा संबंधित मूल्यांकन संग्रहण केन्द्र पर करवाई जाएगी। परीक्षा का समय सुबह नौ से साढ़े ग्यारह बजे रहेगा।- डॉ.मांगीलाल चौधरी, परीक्षा प्रभारी डाइट बाड़मेर
Published on:
14 Aug 2018 07:57 pm

बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
