6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतिम चरण का चुनाव कल,60  ग्राम पंचायतों को मिलेंगे सरपंच

- बाड़मेर पंचायत समिति की 38 व सिवाना की 22 ग्राम पंचायतों में है चुनाव - अंतिम चरण के साथ ही गांवों की सरकार चुनने की प्रक्रिया होगी पूर्ण - प्रशासन जुटा तैयारियों में तो प्रत्याशी लगा रहे जोर - मान- मनुहार के साथ चल रही वोटों की जोड़-बाकी

2 min read
Google source verification
अंतिम चरण का चुनाव कल,60  ग्राम पंचायतों को मिलेंगे सरपंच

अंतिम चरण का चुनाव कल,60  ग्राम पंचायतों को मिलेंगे सरपंच

बाड़मेर. सीमावर्ती जिले बाड़मेर के गांवों की सरकार चुनने की चार चरणीय प्रक्रिया का अंतिम चरण 10 अक्टूबर को है। इस चरण में पंचायत समिति बाड़मेर की 38 व सिवाना की २२ ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंच के चुनाव होंगे। एक तरफ जहां प्रशासन चुनाव सम्पन्न करवाने की तैयारियों में जुटा है तो दूसरी ओर संभावित प्रत्याशी और उनके समर्थक भाग-दौड़ करने में। गांवों में मान-मनुहार का दौर चल रहा है तो शहर के प्रशासन मतदान दलों को भेजने की तैयारी कर रहा है। अंतिम चरण के चुनाव होते ही जिले की सभी 689 ग्राम पंचायतों को सरपंच व वार्ड पंच मिल जाएंगे। सरपंच व वार्डपंच के चुनाव को लेकर जिले में पिछले पन्द्रह दिन से जो माहौल बना हुआ है, वह 10० अक्टूबर को सरपंच चुनाव व ११ को उप सरपंच का चुनाव होते ही सम्पन्न हो जाएगा। तीन चरणों के चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न होने से जहां प्रशासन ने राहत की सांस ले रखी है तो अंतिम चरण का चुनाव पूरा होते ही लम्बे समय से चल रही दौड़धूप भी सम्पन्न हो जाएगी।

अभी तक चल रहा मान-मनुहार का दौर- दो दिन बाद चुनाव है, लेकिन कई गांवों में अभी भी कई प्रत्याशियों के चुनाव लडऩे की संभावना है। एेसे में सरपंच पद की दावेदारी कर रहे प्रत्यााशी एक-दूसरे के थोरे-न्यौरे, मान-मनुहार करने में जुटे हुए हैं। अधिकांश जगह यह प्रयास किए जा रहे हैं कि चुनाव प्रक्रिया निर्विरोध हो जाए।

173 जगह तीन चरण में हुए चुनाव- गौरतलब है कि लॉकडाउन से पहले जिले की 456 ग्राम पंचायतों में चुनाव हो चुके थे। लॉकडाउन के बाद 233 ग्राम पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई।

जिला प्रशासन ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर तैयारी की है। तीन चरण में जिले में चुनाव शांतिपूर्ण रहे हैं। आखिरी चरण में भी निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव हो इसको लेकर प्रशासन तैयार है।- मोहनदान रतनू, चुनाव प्रभारी अधिकारी एवं सीईओ जिला परिषद बाड़मेर


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग