27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमीनखां के निशाने पर हरीश चौधरी, कहा : 66 साल की वफादारी नहीं आई काम, 6 दिन की सेवा भारी पड़ गई

अमीनखां ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का जिलाध्यक्ष रहते हुए फतेहखां ने कांग्रेस से बगावत कर मेरे खिलाफ शिव विधानसभा से चुनाव लड़ा। इसकी वजह से कांग्रेस को शिव, चौहटन व जैसलमेर में चुनाव हारना पड़ा।

less than 1 minute read
Google source verification
amin khan

अमीनखां और हरीश चौधरी (फाइल फोटो)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अमीनखां ने बाड़मेर में आयोजित कांग्रेस कमेटी की जय हिंद सभा से एक दिन पहले रविवार को पत्रकारों से बातचीत में मध्यप्रदेश के प्रभारी व बायतु विधायक हरीश चौधरी पर मनमानी और बेइमानी के आरोप लगाए।

उन्होंने कहा कि मेरी 66 साल की वफादारी पर 6 दिन की सेवा भारी पड़ गई। हरीश चौधरी ने अपने प्रभाव का उपयोग करते हुए कांग्रेस से निकलवा दिया। अमीनखां ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का जिलाध्यक्ष रहते हुए फतेहखां ने कांग्रेस से बगावत कर मेरे खिलाफ शिव विधानसभा से चुनाव लड़ा। इसकी वजह से कांग्रेस को शिव, चौहटन व जैसलमेर में चुनाव हारना पड़ा। उम्मेदाराम ऑरिजनली कांग्रेसी नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने 20 साल तक कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ा।

यह वीडियो भी देखें

लोकसभा चुनाव सभी के सहयोग से जीता हूं। इस चुनाव में अमीनखां कहां थे और कहां नहीं, यह सबको पता है। मैंने जो हकीकत थी, वो शीर्ष नेतृत्व को बता दी।

  • उम्मेदाराम बेनीवाल, सांसद, बाड़मेर-जैसलमेर

अमीनखां कांग्रेस पार्टी में ही नहीं है, इसलिए उनके आरोपों का क्या जवाब दूं। वह पहली बार नहीं, कई बार आरोप लगा चुके हैं। यह उनका अधिकार है।

  • हरीश चौधरी, मध्यप्रदेश प्रभारी व बायतु विधायक

यह भी पढ़ें- हनुमान बेनीवाल बोले- सरकार SI भर्ती रद्द करे, नहीं तो पूरे राज्य में आंदोलन… विधानसभा भी घेरेंगे