9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमान बेनीवाल बोले- सरकार SI भर्ती रद्द करे, नहीं तो पूरे राज्य में आंदोलन… विधानसभा भी घेरेंगे

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की मौजूदगी में रविवार को यहां युवाओं ने पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती रद्द करने एवं राजस्थान लोकसेवा आयोग के पुनर्गठन की मांग को लेकर कड़ा संदेश दिया।

2 min read
Google source verification
hanuman beniwal

सांसद हनुमान बेनीवाल : फोटो पत्रिका

जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की मौजूदगी में रविवार को यहां युवाओं ने पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती रद्द करने एवं राजस्थान लोकसेवा आयोग के पुनर्गठन की मांग को लेकर कड़ा संदेश दिया। बेनीवाल ने कहा कि मेरे साथ वह किसान, बेरोजगार, शिक्षक व छात्र खड़ा है, जो अपने हक के लिए चुप नहीं बैठेगा। सरकार ने सुनवाई नहीं की तो आंदोलन पूरे राज्य में फैलाया जाएगा और विधानसभा का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपनी मांग को लेकर राज्यपाल से भी जल्द मुलाकात करेंगे।

बेनीवाल के आह्वान पर रविवार को मानसरोवर में युवा आक्रोश महारैली का आयोजन किया गया। इस दौरान बेनीवाल ने कहा कि राज्य सरकार सोमवार को हाईकोर्ट में पुलिस उप निरीक्षक भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान विरोध नहीं करे। उन्होंने आरोप लगाया कि भर्ती पर खामोश रहकर सरकार इसमें लिप्त मंत्रियों और अफसरों को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं यहां उस मां की ओर से बोल रहा हूं, जो खेत बेचकर बेटे को पढ़ा रही है। उस नौजवान की ओर से बोल रहा हूं, जो भूखे पेट कोचिंग में बैठता है और फिर भी हार नहीं मानता।

यह भी पढ़ें : 22 साल पहले CRPF जवान की मौत… वीरांगना ने अब सांसद को लिखा पत्र, बोली- ‘आश्वासन मिला, नौकरी नहीं’

पेपरलीक मामले में कांग्रेस-भाजपा एक जैसे ही

उन्होंने पेपरलीक पर कांग्रेस और भाजपा दोनों में समानता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अब तक तो पेपरलीक होते थे, लेकिन अब ओएमआर ही बदलने की तकनीक अपना ली है। बेनीवाल ने कहा कि आरपीएससी जैसी संवैधानिक संस्था भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुकी है, इसको भंग कर पुनर्गठन किया जाए। इसमें सदस्य के रूप में योग्य और ईमानदार अधिकारी शामिल किए जाएं। उन्होंने सेना में अग्निवीर भर्ती करने की योजना पर विरोध दोहराया, वहीं आरोप लगाया कि बीकानेर में हुई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में पूरी सरकारी मशीनरी और मंत्रियों के ताकत झोंकने के बावजूद भीड़ कम रही।

सरकार की ओर से दिया गया आश्वासन

महारैली के अंत में जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और संभागीय आयुक्त पूनम भी मंच पर पहुंचे। बेनीवाल से वार्ता के बाद उन्होंने महारैली में शामिल लोगों को भरोसा दिलाया कि युवाओं के मुद्दों को सरकार गंभीरता से ले रही है। महारैली में उठी सभी मांगों को उच्च स्तर तक पहुंचाया जाएगा।