अमीनखां ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का जिलाध्यक्ष रहते हुए फतेहखां ने कांग्रेस से बगावत कर मेरे खिलाफ शिव विधानसभा से चुनाव लड़ा। इसकी वजह से कांग्रेस को शिव, चौहटन व जैसलमेर में चुनाव हारना पड़ा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अमीनखां ने बाड़मेर में आयोजित कांग्रेस कमेटी की जय हिंद सभा से एक दिन पहले रविवार को पत्रकारों से बातचीत में मध्यप्रदेश के प्रभारी व बायतु विधायक हरीश चौधरी पर मनमानी और बेइमानी के आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि मेरी 66 साल की वफादारी पर 6 दिन की सेवा भारी पड़ गई। हरीश चौधरी ने अपने प्रभाव का उपयोग करते हुए कांग्रेस से निकलवा दिया। अमीनखां ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का जिलाध्यक्ष रहते हुए फतेहखां ने कांग्रेस से बगावत कर मेरे खिलाफ शिव विधानसभा से चुनाव लड़ा। इसकी वजह से कांग्रेस को शिव, चौहटन व जैसलमेर में चुनाव हारना पड़ा। उम्मेदाराम ऑरिजनली कांग्रेसी नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने 20 साल तक कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ा।
यह वीडियो भी देखें
लोकसभा चुनाव सभी के सहयोग से जीता हूं। इस चुनाव में अमीनखां कहां थे और कहां नहीं, यह सबको पता है। मैंने जो हकीकत थी, वो शीर्ष नेतृत्व को बता दी।
अमीनखां कांग्रेस पार्टी में ही नहीं है, इसलिए उनके आरोपों का क्या जवाब दूं। वह पहली बार नहीं, कई बार आरोप लगा चुके हैं। यह उनका अधिकार है।