scriptतस्करों का नया फंडा, निजी बसों को बनाया तस्करी का जरिया, पुलिस ने पकड़ा तस्करी का खेल, जानिए पूरी खबर | Four arrested with illegal liquor in barmer police | Patrika News

तस्करों का नया फंडा, निजी बसों को बनाया तस्करी का जरिया, पुलिस ने पकड़ा तस्करी का खेल, जानिए पूरी खबर

locationबाड़मेरPublished: Jun 13, 2018 09:54:11 pm

– बाड़मेर के रास्ते गुजरात पहुंच रही अवैध शराब, बाड़मेर पुलिस की कार्रवाई, निजी बस से अवैध शराब 370 बोतल शराब जब्त
 

Barmer news

Barmer news

बाड़मेर. पुलिस को चकमा देने के लिए तस्कारों ने अब लग्जरी गाडिय़ों की बजाय निजी बसों से अवैध शराब तस्करी करने का जरिया बना दिया है। गुजरात में शराब प्रतिबंधित होने पर बाड़मेर के रास्ते निजी बसों से अवैध शराब गुजरात पहुंच रही है। कुछ ऐसा मामला बुधवार को धोरीमन्ना पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाड़मेर से गुजरात की तरफ जा रही निजी बस की डिकी से अवैध शराब 370 अवैध शराब बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
एसपी डॉ.गगनदीप सिंगला की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी रामेश्वरलाल मेघवाल, डिप्टी रामनिवास सुण्डा के निर्देशन में धोरीमन्ना सहायक उपनिरीक्षक भाखरसिंह ने कार्रवाई करते हुए निजी बस को धोरीमन्ना कस्बे के पास रुकवाकर तलाशी ली। इस दौरान बस की डिक्की में थेलो व कट्टो में भरी हुई अलग-अलग ब्राण्ड की राजस्थान निर्मित अवैध शराब की 370 बोतल बरामद कर आरोपी बस मालिक देवीदान पुत्र तिलोकदान निवासी इन्द्रा कॉलोनी, चालक धनसिंह पुत्र लूणसिंह निवासी मोढा, खलासी गोविन्द पुत्र भाखराराम निवासी लछिया, भूणिया, व परिचालक कमलेश पुत्र किशनाराम निवासी लछिया भूणिया को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

निजी बसों में लम्बे समय से तस्करी

गुजरात में शराब प्रतिबंधित होने पर राजस्थान से निजी बसों से प्रतिदिन शराब बाड़मेर के रास्ते गुजरात पहुंच रही है। अवैध शराब का कारोबार लम्बे समय चल रहा है। शराब तस्कर अवैध मोटी रकम कमाने के चक्कर में अवैध शराब गुजरात पहुंचा रहे है। इनके आगे पुलिस तंत्र पूरी तरह विफल रहता है। हालाकिं पूर्व में पुलिस ने बसो से शराब बरामद कर मामले दर्ज किए है।
इधर, बजरी परिवहन के लिए आए 10 ट्रक जब्त
सिणधरी. बजरी खनन पर न्यायालय की रोक के बावजूद सिणधरी क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध रूप से बजरी का खनन व परिवहन हो रहा है। पुलिस ने बुधवार को बजरी भरने के लिए पहुंचे 10 ट्रक जब्त कर पांयला कला पुलिस चौकी में खड़े करवाए। थानाधिकारी जेठाराम व एएसआई रावताराम मय जाब्ता ने दबिश देकर कार्रवाई की। इससे खनन माफियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मंगलवार को भी एक बजरी से भरा ट्रक जब्त किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो