6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर में बढ़ रहा है गैंगवार

तेल और पैसे के साथ बाड़मेर में भी अपराधिक गैंग खड़ी हो गई। बायतु, पचपदरा और गुड़ामालानी इलाकों में इनका दबदबा बढ़ गया। इन गैंग के पास हथियार है और दबंगई इतनी की पुलिस पर भी तमंचा तानने के मामले सामने आए।

less than 1 minute read
Google source verification
बाड़मेर में बढ़ रहा है गैंगवार

बाड़मेर में बढ़ रहा है गैंगवार

बाड़मेर में बढ़ रहा है गैंगवार
गैंगवार बढ़ रहा है
तेल और पैसे के साथ बाड़मेर में भी अपराधिक गैंग खड़ी हो गई। बायतु, पचपदरा और गुड़ामालानी इलाकों में इनका दबदबा बढ़ गया। इन गैंग के पास हथियार है और दबंगई इतनी की पुलिस पर भी तमंचा तानने के मामले सामने आए। युवाओं के पास एकदम आ रहे करोड़ों रुपयों को लेकर पुलिस ध्यान दे रही न अन्य कोई एजेंसी। रुपयों से मालामाल होते देख अन्य युवाओं के भ्रम पैदा हो रहा है, जो अपराधियों की संख्या बढ़ा रहा है।
सुरक्षा को यह उपाय जरूरी
- बालोतरा जिला बने और पुलिस अधीक्षक बैठे बालोतरा में
- भारतमाला सड़क पर लगे चार पुलिस चौकियां
- अभयकमाण्ड से बाड़मेर की तरह बालोतरा जुड़े
- पचपदरा रिफाइनरी में थाने की जगह हों डिप्टी ऑफिस
- बालोतरा में शुरू हों महिला थाना
- साइबर क्राइम डिप्टी को मिले जिले भर में संसाधन
- बॉर्डर पर सीआइडी की चौकियां पुन: संचालित हों
- बॉर्डर पर गोरील्ला(एसएसबी) वालिंटियर्स फिर बनाए जाए
- एससी/एसटी के लिए बालोतरा में डिप्टी
दुबई क्यों है...सुरक्षित
- पहचान पत्र हरवक्त आपके पास हों
- सीसीटीवी कैमरे से हर व्यक्ति हर समय नजर में
-यातायात नियम तोड़ते ही ऑनलाइन कटता है जुर्माना
- अपराध करते ही सख्त कानून के तहत दण्ड
- शराब केवल परमिट की दुकान या होटल पर ही
- वाहन लाइसेंस सीमित और इसके बिना वाहन नहीं चला सकते
- टैक्स भरना अनिवार्य और नियमों की पालना जरूरी
- स्वच्छता ऐसी कि जैसे ही गंदगी फैंकी जुर्माना राशि चुकाओ
- दुबई में अपराध मतलब उम्रकैद, भारी जुर्माना और दुबारा देश में नहीं आ सकते


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग