6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पशु बीमार होते ही घुमाइए मोबाइल नम्बर, घर तक पहुंचेगा इलाज

पशु चिकित्सा मोबाइल वाहन सेवा शुरू,होगा निःशुल्क उपचार

2 min read
Google source verification
barmer.jpg

बाड़मेर कलेक्ट्रेट में खड़ी मोबाइल वैन

प्रदेश के पशुपालकों के लिए खुशखबरी है। अब पशु बीमार होने पर अस्पताल तक ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था, आने-जाने की दिक्कत से छुटकारा मिल जाएगा। उन्हें बस इतना करना होगा कि वेटनरी मोबाइल वैन के हैल्पलाइन नम्बर पर कॉल करना होगा, जिसके बाद उपचार के लिए पशुचिकित्सा अधिकारी आवश्यक मेडिसिन के साथ पशुपालन के घर पहुंचेगा। शनिवार को भारत सरकार की केन्द्रीय प्रवर्तित योजना अन्तर्गत मोबाइल पशुचिकित्सा सेवा वाहनों को राजधानी में मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। इन वैन का संचालन केन्द्र व राज्य सरकार के सहयोग से होगा। प्रदेश में 536 मोबाइल वैन का संचालन होगा। इसके साथ ही पशुपालकों के लिए 1962 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। जहां वेटरनरी हॉस्पिटल की सुविधा मौजूद नहीं है, वहां यह वैन पहुंचेगी। वैन में तीन कर्मचारियों का स्टाफ मौजूद रहेगा, जो पशुओं के इलाज को प्रशिक्षित किए हुए हैं।

यह भी पढ़ें: पुलिस ने खंगाले डिटर्जन पाउडर के कट्टे तो मिली 75 लाख की शराब |

आनकाॅल रहेगी सुविधा -वैन में एक वेटरनरी चिकित्सक, एक कंपाउंडर (पशुधन सहायक) और एक ड्राइवर कम अटेंडेंट मौजूद रहेगा। साथ में वैन में दवाइयां, इंस्ट्रूमेंट, एक फ्रिज जिसमें वैक्सीन रहेगी। एक छोटी सी लैब के साथ सर्जिकल टेबल और पैक मौजूद रहेगा। इसकी मदद से माइनर ऑपरेशन भी फील्ड में किया जा सकेगा। एक तरह से पूरा चलता-फिरता हॉस्पिटल होगा।

यह भी पढ़ें: पढ़ने का नहीं ठिकाना, ठहरने को दे दिया आसियाना |

कंपनी की ओर से हो रहा संचालन - इन वाहनों का पुलिस विभाग को मिले मोबाइल वाहनों की तर्ज पर निजी कंपनी की ओर से संचालन किया जा रहा है। मोबाइल वाहन के साथ ही पशु चिकित्सा अधिकारी, पशुधन सहायक व वाहन चालक के साथ समस्त प्रकार की दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है।
पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जब तक सभी मोबाइल वैन नहीं पहुंचेगी।तब तक ब्लॉकवार रूट चार्ट तैयार कर प्रत्येक गांव तक मोबाइल वाहन को पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग