6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालिकाएं कई क्षेत्रों में बालकों से बहुत आगे

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस समाचार के साथ

2 min read
Google source verification
br1210c02.jpg

बाड़मेर. स्थानीय महावीर टाउन हॉल में समग्र शिक्षा बाड़मेर के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम अधिकारी सत्यदेव सोनी ने बताया कि जिले के अलग-अलग ब्लॉक से 109 प्रतिभावान बालिकाओं को टी शर्ट, प्रमाणपत्र आदि देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि तनुराम राठौड़ मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने बालिकाओं का आव्हान करते हुए शिक्षा एवं संस्कार को बालिकाओं का मूल गहना बताया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में बालिकाएं बालकों से कहीं भी पीछे नहीं है वरन कुछ क्षेत्रों में तो वे बालकों से बहुत आगे हैं।विशिष्ट अतिथि नरसिंग प्रसाद सहायक निदेशक ने कहा कि बालिकाएं शिक्षा, स्वास्थ्य परचम लहरा रही है। एडीईओ प्रारिम्भक भगवानराम बारूपाल ने बालिकाओं को शिक्षा एवं जीवन में आत्म विश्वास के साथ आगे बढ़ने को कहा। केजीबी विद्यालय सियाणी की बालिकाओं के नेतृत्व में जिले की बालिकाओं ने आत्मरक्षा का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: अब और महंगा पकेगा पोषाहार, राशि में सरकार ने की बढ़ोतरी

संचालन मगाराम चौधरी कार्यक्रम अधिकारी एवं अध्यापिका निर्मला ने किया। रतनसिंह राठौड़, टीकमाराम, हरपालसिंह राव, अबुबकर हमीराणी आरपी ने सहयोग किया।सांस्कृतिक समारोह, स्टॉल, प्रदर्शनी आदि का जिला स्तर पर निर्णय टीकमाराम एसीबीईओ गडरा, इन्दु चौधरी व.व्याख्याता डाइट बाड़मेर तथा जयमाला भूत प्रधानाचार्य ने किया।

यह भी पढ़ें: बेटियां कैसे करें सरस्वती वंदना, जब शिक्षालय ही हो रहे बंद |

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम
बाड़मेर. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रबासर व निजी विद्यालय जसाई में कार्यक्रम आयोजित किया गया। नन्हीं बालिकाओं का तिलक लगाकर सम्मान किया गया एवं नारी शक्ति की महानता एवं उनके बलिदान के बारे में बताया गया। सीनियर मोबिलाइजर महावीर जैन तथा प्रोजेक्ट मैनेजर विक्रम सिंह ने अशुद्ध पानी से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में सभी बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । संस्था प्रधान ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नारायण सिंह तथा दोनो विद्यालय के संस्था प्रधान, शिक्षक मौजूद रहे। वेदांता, केयर्न ऑयल एंड गैस तथा शक्तिशाली महिला संगठन समिति के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम हुआ।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग