29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरीश पहली बार बने विधायक, अब मंत्री

https://www.patrika.com/barmer-news/

less than 1 minute read
Google source verification
Harish first time MLA, now minister

Harish first time MLA, now minister

मंत्रिमण्डल में युवाओं को तरजीह
हरीश पहली बार बने विधायक, अब मंत्री
बाड़मेर . राज्य की कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल में बायतु से विधायक हरीश चौधरी को जगह मिली है। चौधरी को राहुल गांधी, अशोक गहलोत व सचिन पायलट के नजदीक माना जाता है। छात्रजीवन से राजनीति में रहे हरीश बायतु से पहली बार विधायक चुने गए। इससे पहले बाड़मेर सांसद रह चुके हैं। जेएनवीयू विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति के बाद वे बाड़मेर आए थे। इसके बाद 2006 की कवास बाढ़ के दौरान हरीश बाड़मेर की राजनीति में हाइलाइट हुए।
एक बार रहे हैं सांसद : बायतु विधायक हरीश 2009 में बाड़मेर सांसद चुने गए थे। इसके बाद 2014 में लोकसभा का चुनाव हार गए थे। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हरीश पार्टी के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं।
एक नजर में हरीश चौधरी
विधायक : बायतु
उम्र - 48
निवास - लाधाणियों की ढ़ाणी, बायतु पनजी, वर्तमान- आंचल सिनेमा, बाड़मेर
व्यवसाय - कृषि
शिक्षा - बीएससी, एम.ए. (अर्थशास्त्र)
परिवार के सदस्य
पत्नी, एक बेटा, एक बेटी
राजनीतिक अनुभव
छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय
विधायक : पहली बार विधायक चुनाव जीता
सांसद : 2009 में चुने गए
मंत्री - नहीं रहे
हेमाराम को मंत्री नहीं बनाने के चर्चे
गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी को मंत्री नहीं बनाए जाने के रविवार को यहां चर्चे रहे। माना जा रहा था कि मंत्री मंडल गठन में चौधरी को जगह मिल सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
मानवेंद्रसिंह जसोल
के लिए खोली राह
पिछले दिनों विधायक हरीश के बायतु में एक सभा में लोकसभा चुनाव मैदान में उतरने की बात कही गई थी। जबकि पार्टी की ओर से बाड़मेर से मानवेंद्र को उतारने की भी चर्चाएं हैं। जानकार मानते हैं कि ऐसे में हरीश को मंत्री पद दिया गया है।