25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

China Pneumonia: कोरोना के बाद फिर अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग, वेंटिलेटर दुरुस्त, आइसोलेशन वार्ड बनाए

China Pneumonia: चीन में संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए चिकित्सालयों में व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जा रही है। मॉकड्रिल में मिली कमियों को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं उपकरणों में मिली खामियों को दूर करने की तैयारी की है।

2 min read
Google source verification
china_pneumonia.jpg

China Pneumonia: चीन में संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए चिकित्सालयों में व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जा रही है। मॉकड्रिल में मिली कमियों को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं उपकरणों में मिली खामियों को दूर करने की तैयारी की है। जिले में करीब 100 चिकित्सा संस्थानों पर उपकरण और अन्य सुविधाएं पर फोकस किया जा रहा है, जो किसी भी हालत से निपटने को तैयार रहेंगे। चिकित्सा विभाग ने माइको प्लाज्मा निमोनिया को लेकर एडवाइजरी जारी होने और निर्देशों के बाद तैयारी शुरू कर दी है। विभागों की ओर से रेपिड रेस्पोंस टीम (आरआरटी) बनाई गई है। पूरे जिले के लिए चिकित्सा विभाग और मेडिकल कॉलेज की ओर से भी टीम बना दी गई है। जो स्थिति पर लगातार नजर रखेगी और संदिग्ध केस मिलने पर मॉनिटरिंग करेगी।

मेडिकल कॉलेज की क्या है तैयारी
- 565 बेड जिला अस्पताल में
- 90 कुल आइसोलेशन बेड
- 90 ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड
- 30 आइसोलेशन ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड
- 128 कुल आइसीयू बेड
- 60 बेड वेंटिलेटर युक्त

जिले के लिए नोडल नियुक्त
सीएमएचओ डॉ. सीएस गजराज ने आदेश जारी करते हुए डिप्टी सीएमएचओ डॉ. पीसी दीपन को जिले का नोडल अधिकारी बनाया गया है। रोग पर नियंत्रण, बचाव के साथ उपचार को लेकर मॉनिटरिंग करेंगे। इसी तरह मेडिकल कॉलेज की आरआरटी में चार विशेषज्ञ शामिल किए गए है। अधीक्षक डॉ. बीएल मंसूरिया ने बताया कि डॉ. शिवजीराम को टीम का प्रभारी और नोडल नियुक्त किया है।

संभावित लक्षण मिलने पर स्क्रीनिंग
मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध जिला अस्पताल में श्वसन रोग से पीड़ित के ओपीडी में आने पर उसकी स्क्रीनिंग का काम शुरू हो गया है। हालांकि अभी कोई मामला नहीं आया है। फिर भी खासकर बच्चों, बुजुर्गों व गर्भवती महिलाओं में लक्षण दिखने पर टीम को सतर्क रहने की हिदायत प्रबंधन ने दी है।

30 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार
जिला अस्पताल में 30 बेड का आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है। इसमें ऑक्सीजन की सुविधा भी है। वहीं अन्य सर्पोटिंग उपकरण और व्यवस्थाओं के बंदोबस्त भी किए जा रहे है। वहीं ऑक्सीजन के दो प्लांट चालू हालात में है। जो नहीं चल रहे हैं, उनको पुन: संचालन में लाने के निर्देश जारी कर दिए है।

माइको प्लाज्मा निमोनिया के लक्षण - बुखार, खांसी, गले में खराश, सिरदर्द और थकान

ऐसे होती है रोग की पहचान - संक्रमण के लक्षणों के बाद छाती के एक्स-रे से जांच, ब्लड टेस्ट से पहचान

बचाव के उपाय- नियमित हाथ धोएं, मास्क लगाएं, घर व कार्य स्थल पर वेटिलेशन अच्छा हो।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के बाद चीन के Pneumonia को लेकर राजस्थान में अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी जारी, इस बीमारी का लक्षण जानें