9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हे? भगवान, सिवाना अस्पताल का ये हाल

सर्जन नहीं मिला तो ऑपरेशन सामग्री ही बेच दी, जनरेटर खराब, बायोवेस्ट निस्तारण का नहीं प्रबंध

2 min read
Google source verification
सर्जन नहीं मिला तो ऑपरेशन सामग्री ही बेच दी, जनरेटर खराब, बायोवेस्ट निस्तारण का नहीं प्रबंध

सर्जन नहीं मिला तो ऑपरेशन सामग्री ही बेच दी, जनरेटर खराब, बायोवेस्ट निस्तारण का नहीं प्रबंध

सिवाना. उपखण्ड मुख्यालय का राजकीय चिकित्सालय अव्यवस्थाओं से इतना बदहाल हो गया है कि लोगों ने यहां सुधार की उम्मीद ही छोड़ दी है। खुद चिकित्सा विभाग भी हिम्मत हार चुका है, इसका उदाहरण सर्जन के अभाव में ऑपरेशन सामग्री को ही नीलाम करना दर्शा रहा है। जनरेटर खराब हुए पांच माह बीत गए, लेकिन सही नहीं करवाया। एेसी ही कई अव्यवस्थाओं से चिकित्सालय से जुंझ रहा है।
उपखण्ड मुख्यालय पर राजकीय चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सको के पद रिक्त होने के साथ-साथ आवश्यक सुविधाए भी नाकारा होने के कारण मरीजो को परेशानी उठानी पड़ रही है। चिकित्सालय में उपलब्ध जनरेटर सुविधा गत चार माह से बंद है। इसके चलते गर्मी में मरीज परेशान हुए तो अब विद्युत कटौती पर अंधेरे में बैठने को मजबूर हो रहे हैं। विभागीय स्तर पर जनरेटर मरम्मत को लेकर प्रयास नहीं करने का खामियाजा आम मरीजो को भुगतना पड़ रहा है।

चिकित्सक नहीं लगा पाए तो सामग्री ही बेच दी- गत दस साल से सर्जन चिकित्सक का पद है, जिसके चलते छोटी-मोटी चोंट पर भी मरीजों को रैफर करना पड़ता है। इसका हल ढूढऩे की जगह विभाग ने उपकरण ही नीलाम कर दिए। विभाग का कहना है कि ये उपकरण जंग खा रहे थे, एेसे में यह कदम उठाया गया। ऑपरेशन थियेटर अब नसबन्दी ऑपरेशन के लिए ही उपयोग में आता है। छह माह पूर्व दंत चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति होने पर चार लाख की दंत चिकित्सा एक्सरे मशीन सहित अन्य उपकरण धूल फांक रहे हैं। बायोवेस्ट एकत्रित करने के लिए बनाए गए स्टोरेज से जिला विभागीय स्तर पर बायोवेस्ट हटाने के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध नहीं कराने से स्टोरेज बायोवेस्ट भी भर गया है। निप्र.
सुविधाएं शुरू की जाए-

सर्जन, शिशुरोग व दंतरोग चिकित्सक के पद शीघ्र भरकर नाकारा पड़ी सुविधाएं शुरू की जाए। - हुकमसिंह खींची, पूर्व सरपंच
आमजन परेशान- सुविधाएं बन्द होने से मरीजो को परेशानी उठानी पड़ रही है। जनरेटर पांच महीने से बंद है। - रामलाल वेंगड, सिवाना