
तीन साल पहले जगी उम्मीद, अब भी लोग निराश, कब होगा घरों में उजास
बालोतरा.
केन्द्र सरकार के हर घर तक विद्युत रोशनी पहुंचाने को लेकर 2015 में शुरू की गई पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना ने अंधेरे में रह रहे परिवारों के घर रोशन होने की उम्मीद संजोई, लेकिन इस मंथरगति ने अब लोगों को इंतजार के लिए मजबूर कर दिया है। गांवों में कहीं विद्युत पोल लग गए तो कहीं तार खींच गए। घरों में भी लाइट फिटिंग हो गई और मीटर भी लग गए, लेकिन कनेक्शन का अभी भी इंतजार है। विद्युत कनेक्शन के लिए लोग डिस्कॉम कार्यालयों के चक्कर काट रहे हंै तो अधिकारी उन्हें आज-कल में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाने को कहकर घर रवाना कर रहे हैं। इससे वंचित परिवार राहत को तरस गए हैं।
केन्द्र सरकार ने 2015 में देश के प्रत्येक घर तक विद्युत रोशनी पहुंचाने को लेकर पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना शुरू की। वंचित परिवारों का सर्वे कर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को नि:शुल्क व गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवारों को 3700 रुपए खर्च करने पर विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाने का निर्णय किया। इससे दशकों से अंधेेरे में जीवन बसर कर रहे लाखों परिवारों के चेहरे खुशी से खिल उठे। 2018 में सरकार ने योजना में गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवारों को 500 रुपए में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाने का निर्णय किया, लेकिन कार्य की गति अभी भी मंथर होने से घरों तक रोशनी नहीं पहुंची है।
कनेक्शन के लिए भटक रहे आवेदक- केन्द्र सरकार के योजना शुरू कर सर्वे करवाने पर डिस्कॉम ने गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवारों को डिमाण्ड नोटिस जारी किए। विद्युत कनेक्शन के अभाव में परेशान लोगों ने डिमाण्ड राशि जमा करवाई। डिस्कॉम खंड बालोतरा, पचपदरा व सिवाना में एक हजार से अधिक जनों ने डिमाण्ड राशि जमा करवा रखी है। बहुत से जनों ने एक वर्ष से अधिक समय पूर्व डिमाण्ड राशि जमा करवाई थी, लेकिन इन्हें विद्युत कनेक्शन उपलब्ध नहीं करवाए। कार्यालय में सम्पर्क करने पर अधिकारी सामान उपलब्ध नहीं होने की बात कहते हुए शीघ्र विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाने की बात कह रहे हैं, लेकिन वह आज-कल कब आएगा, यह अभी तक पता नहीं चल रहा।
एक साल से इंतजार - सरकार के योजना शुरू करने पर 12 दिसम्बर 2017 को डिमाण्ड राशि जमा करवाई थी, लेकिन विद्युत कनेक्शन उपलब्ध नहीं करवाया। चक्कर काटते-काटते थक हार चुका हूं, कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। - हरिराम, आवेदक
योजना से थी आस, अब निराश- दशकों से अंधेरे में जीवन जी रहे हैं, योजना शुरू करने पर कुछ उम्मीद जगी थी। डिमांड राशि जमा करवाई, लेकिन कनेक्शन उपलब्ध नहीं करवाया। अधिकारी शीघ्र कनेक्शन देने की बात कह रहे हैं, लेकिन कनेक्शन करवा नहीं रहे। अब निराश हो गया हूं। - अमराराम, आवेदक
Published on:
12 Jan 2019 05:00 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
