सलमान खान भी प्रशंसक
39 से 45 किमी की स्पीड के इस घोड़े के अभिनेता सलमान खान भी प्रशंसक हैं। खास बात यह है कि 2.5 लाख की कीमत का ऑफर देने वाले सलमान को सकब से मोहब्बत सी हो गई है। वहीं भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान भी इससे अछूते नहीं हैं। वे भी सकब की सवारी कर चुके हैं। इनके अलावा पंजाब की बादल फैमिली भी सकब के 1.11 करोड़ देने के लिए राजी थी, लेकिन घोड़ा मालिक ने मना कर दिया।
39 से 45 किमी की स्पीड के इस घोड़े के अभिनेता सलमान खान भी प्रशंसक हैं। खास बात यह है कि 2.5 लाख की कीमत का ऑफर देने वाले सलमान को सकब से मोहब्बत सी हो गई है। वहीं भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान भी इससे अछूते नहीं हैं। वे भी सकब की सवारी कर चुके हैं। इनके अलावा पंजाब की बादल फैमिली भी सकब के 1.11 करोड़ देने के लिए राजी थी, लेकिन घोड़ा मालिक ने मना कर दिया।
सकब ने राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र व कच्छभुज सहित कई घुड़दौड़ प्रतियोगिताओं में विजयीभव का ख़िताब जीता है, सकब के सवार हसन खां बताते हैं कि सकब पर अभिनेता सलमान का भले ही दिल आ चुका है, लेकिन वह इसे खरीद नहीं पाए। सकब जैसलमेर में आयोजित प्रतियोगिता में हैट्रिक मार चुका है। पशुपालक साकिल सकब को लेकर भारत प्रसिद्ध मल्लिनाथ पशु मेले में तिलवाड़ा पहुंचे हैं। यहां इसे देखने के लिए रोज हजारों पशुपालक मेलार्थी पहुंचते हैं।

सिराज खान पठान अपने इस घोड़े को इतनी बड़ी कीमत में भी बेचने के लिए तैयार नहीं हैं। दरअसल, सकब नाम का यह घोड़ा एक बेहद खास नस्ल का घोड़ा है। सिन्धी नस्ल के इस घोडें की शुरुआती स्पीड 39 है। वहीं यह घोडा तीन किमी तक रेस लगा सकता है,जो कि किसी अन्य घोडों के लिए कठिन है। पंजाब की बादल फैमिली ने इस घोड़े की कीमत 1.11 करोड़ रुपए लगाई थी, लेकिन उस समय भी मालिक ने इसे बेचने से इंकार कर दिया था। वे कहते हैं कि सकब घोड़ा उनके लिए बेशकीमती है। उसकी बोली नहीं लगाई जा सकती।