
hostel warder arrest
Alert News for students: आपके भी बच्चे अगर दूसरे शहर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं और हॉस्टल में रह रहे हैं तो उनसे लगातार संपर्क में रहिए। राजस्थान के बाड़मेर जिले में रहकर पढ़ रहे एक बच्चे के साथ बेहद बुरी घटना हुई है। वह सदमे में है और परिवार एवं कोचिंग वाले उसकी काउंसलिग कर रहे हैं। उसके साथ कुकर्म का प्रयास किया गया है। उसके कपड़े फाड़ दिए गए, प्राईवेट पार्ट पर मुक्का मारा। लड़के ने जैसे तैसे खुद को बचाया बाद में परिवार को इसकी सूचना दी तो परिवार दंग रह गया। मामला तुरंत पुलिस तक पहुंचा और आरोपी वार्डन को पुलिस ने तुरंत अरेस्ट कर लिया। घटना के बाद अब कोचिंग संचालक से भी पूछताछ की तैयारी है।
जांच कर रही रीको थाना पुलिस ने बताया कि वॉर्डन मूलाराम को अरेस्ट कर लिया गया है। मामला पिछले साल नवम्बर का बताया गया है। पुलिस ने बताया कि दूसरे शहर में रहने वाले 17 साल के किशोर को नवम्बर महीने में वार्डन मूलाराम ने कुकर्म करने का प्रयास किया। उसे कमरे में बंद कर लिया और कपड़े फाड़ दिए। गलत काम करने की कोशिश की। लड़का चीखा तो उसके साथी वहां आ गए । इस पर मूलाराम ने उसे छोड़ दिया और किसी को भी बताने पर मारने की धमकियां दे दी।
लड़का काफी समय तक डरा रहा, गुमसुम रहा और परिवार से भी बातचीत बंद कर दी। दो दिन पहले परिवार के लोग मिलने आए तो बेटा उनको सामने खूब रोया। मामला बढ़ा तो गुरुवार को इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने बिना समय गवांए मूलाराम को अरेस्ट कर लिया।
Published on:
01 Mar 2024 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
