5 December 2025,

Friday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Alert for students: आपके भी बच्चे हॉस्टल में पढ़ रहे हैं तो सतर्क रहें… राजस्थान में यहां हॉस्टल का वॉर्डन अरेस्ट, 17 साल के लड़के से कुकर्म….

Alert News for students:घटना के बाद अब कोचिंग संचालक से भी पूछताछ की तैयारी है।

less than 1 minute read
Google source verification
hostel_warden_arrest_photo_2024-03-01_11-09-55.jpg

hostel warder arrest

Alert News for students: आपके भी बच्चे अगर दूसरे शहर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं और हॉस्टल में रह रहे हैं तो उनसे लगातार संपर्क में रहिए। राजस्थान के बाड़मेर जिले में रहकर पढ़ रहे एक बच्चे के साथ बेहद बुरी घटना हुई है। वह सदमे में है और परिवार एवं कोचिंग वाले उसकी काउंसलिग कर रहे हैं। उसके साथ कुकर्म का प्रयास किया गया है। उसके कपड़े फाड़ दिए गए, प्राईवेट पार्ट पर मुक्का मारा। लड़के ने जैसे तैसे खुद को बचाया बाद में परिवार को इसकी सूचना दी तो परिवार दंग रह गया। मामला तुरंत पुलिस तक पहुंचा और आरोपी वार्डन को पुलिस ने तुरंत अरेस्ट कर लिया। घटना के बाद अब कोचिंग संचालक से भी पूछताछ की तैयारी है।

जांच कर रही रीको थाना पुलिस ने बताया कि वॉर्डन मूलाराम को अरेस्ट कर लिया गया है। मामला पिछले साल नवम्बर का बताया गया है। पुलिस ने बताया कि दूसरे शहर में रहने वाले 17 साल के किशोर को नवम्बर महीने में वार्डन मूलाराम ने कुकर्म करने का प्रयास किया। उसे कमरे में बंद कर लिया और कपड़े फाड़ दिए। गलत काम करने की कोशिश की। लड़का चीखा तो उसके साथी वहां आ गए । इस पर मूलाराम ने उसे छोड़ दिया और किसी को भी बताने पर मारने की धमकियां दे दी।

लड़का काफी समय तक डरा रहा, गुमसुम रहा और परिवार से भी बातचीत बंद कर दी। दो दिन पहले परिवार के लोग मिलने आए तो बेटा उनको सामने खूब रोया। मामला बढ़ा तो गुरुवार को इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने बिना समय गवांए मूलाराम को अरेस्ट कर लिया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग