
मकान में दबिश देती पुलिस
बाड़मेर। अगर आप घर किराए पर देते हैं तो यह खबर आपके काम की है। राजस्थान के बाड़मेर से एक मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने मकान मालिक को आरोपी बनाया है, इन्हें जेल की सजा भी हो सकती है। दरअसल, पुलिस ने शनिवार को शहर के शास्त्रीनगर में दबिश देकर 02 करोड़ का एमडी ड्रग्स बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 987 ग्राम एमडी व 189 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया गया। आरोपियों से अब तक हुई पूछताछ कई राज उगले हैं। पुलिस पूछताछ के आधार पर खरीद फरोख्त की कड़ी से कड़ी जोडऩे में जुटी है। वहीं अन्य पांच आरोपियों को मुकदमे में शामिल किया गया है, जिनकी तलाश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के साथ मकान मालिक को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि मकान मालिक किराएदारों का सत्यापन करवाएं। पुलिस ने बताया कि मकान मालिकों से किरायेदारों के सत्यापन करवाने की एडवाइजरी पहले से जारी है। लेकिन, मकान मालिक इसकी पालना नहीं कर रहे हैं, ऐसे में पुलिस ने किराए पर लिए मकानों में गैर कानूनी गतिविधियां पाएं जाने पर मकान मालिक को आरोपी बनाकर एडवाइजरी की सख्ती से पालना करवाने के लिए कदम उठाया है।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि इन्होंने पढ़ाई के लिए मकान किराए पर लिया था। तस्करी गिरोह के साथ मिलकर शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में एमडी व अफीम की सप्लाई शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बिना नंबरी बाइक बरामद की गई। इसके अलावा बाइक व चार पहिया वाहनों की कुल 11 नंबर प्लेट व दो वाहनों की आरसी भी बरामद की गई। पुलिस ने नंबर प्लेट व आरसी के आधार पर भी जांच पड़ताल कर रही है। मकान से तीन मोबाइल बंद हालात में बरामद किए गए हैं, उनकी ईएमआई नंबर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।
Updated on:
24 Nov 2024 08:20 pm
Published on:
24 Nov 2024 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
