
हाइवे के होटल, ढाबों व किराणा दुकानों पर मिलती है शराब
बालोतरा जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में आबकारी विभाग की ओर से आवंटित शराब दुकानों की संख्या से 4 गुणा अवैध शराब ब्रांचों का संचालन बेरोकटोक तरीके आबकारी विभाग व पुलिस के संरक्षण में हो रहा है। शराब के कारोबार से जुड़े लोग शराब दुकानों की आड़ में गांवों में शराब की दुकानों का अवैध व मनमाने तरीके से संचालन कर रहे है, हर किसी को अवैध होने की भनक नहीं लगे, इसके लिए अवैध शराब दुकान को "ब्रांच" नाम दे रखा है। अवैध तरीके से संचालित इन ब्रांचों पर शराब बिक्री के कोई नियम कायदे भी लागू नहीं है, यहां पर 24 घंटे नियम विरूद्ध शराब की बिक्री की जाती है। इन ब्रांचों की आबकारी विभाग के कारिंदों को जानकारी होने के बावजूद उन्हें संरक्षण देने के लिए अनभिज्ञ बने हुए है।
इसलिए ब्रांचों पर बरत रहे है मेहरबानी
- आबकारी विभाग की ओर से शराब ठेकेदारों को शराब बिक्री का लक्ष्य आवंटित किया जाता है। शराब बिक्री का लक्ष्य पूरा नहीं होने पर शराब ठेकेदारों पर भारी-भरकम जुर्माने का प्रावधान है। जुर्मान से बचने व शराब बिक्री के लक्ष्य को पूरा करने के लिए ठेकेदार एक शराब दुकान की आड़ में आसपास के गांवों में शराब ब्रांचों का संचालन करवा रहे है। इससे जहां ठेकेदार जुर्माने से बच जाता है तो आबकारी विभाग का शराब बिक्री का लक्ष्य भी पूरा हो जाता है। ऐसे में शराब की अवैध बिक्री के लिए संचालित ब्रांचें शराब ठेकेदारों व आबकारी विभाग दोनों के लिए फायदे का सौदा साबित होती है।
हर गांव में है अवैध शराब की ब्रांच
बालोतरा जिले में 96 सरकारी शराब की दुकाने संचालित हो रही है। इनमें बालोतरा शहर व ग्रामीण इलाकों की दुकानें शामिल है। इन दुकानों के आसपास के गांवों में शराब ठेकदारों ने पुलिस व आबकारी विभाग के जिम्मेदारों से सांठगांठ कर अवैध शराब की ब्रांचे खोल दी है। बालोतरा व जसोल के औद्योगिक क्षेत्र के साथ पचपदरा कस्बे और रिफाइनरी से सटे क्षेत्र में दर्जनों शराब की ब्रांचों पर बेरोकटोक हर वक्त शराब की खुलेआम बिक्री की जाती है।
जिम्मेदार अनभिज्ञ बन गए
शराब दुकानों की आड़ में अवैध शराब बिक्री के ठिकानों (ब्रांचों) को लेकर जब आबकारी निरीक्षक वीणा वैष्णव से बात की तो उन्होंने हाल ही के दिनों में कार्यभार संभालने का जिक्र करते हुए शराब ब्रांचों के संचालन से अनभिज्ञ बन कहा कि पता करवाया जाएगा।
Published on:
27 Feb 2024 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
