21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेयजल लाइन पर अवैध कनेक्शन?

ग्राम पंचायत सिलोर के सरकारी भूमि पर बगैर अनुमति के जेसीबी मशीन से खुदाई पर बिछाई जा रही पाइप लाइन

2 min read
Google source verification
 सांगरानाड़ी में कई वर्षों से सूखी सिंधियों की ढाणी की हौदी।

सांगरानाड़ी में कई वर्षों से सूखी सिंधियों की ढाणी की हौदी।

पाटोदी. ग्राम पंचायत सांगरानाडी के पाटोदी -मैकाणियों की ढाणी पेयजल लाइन पर अवैध कनेक्शन होने से जीएलआर सालों से सूखे हुए हैं। पेयजल लाइन से जुड़ी सिंधियों की ढाणी व प्रजापतों की ढाणी की हौदियों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। दो वर्ष से इस स्थिति पर परेशान ग्रामीणों ने कई बार जलदाय विभाग अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया, लेकिन सुनवाई नहीं की। इस पर पेयजल को लेकर ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। अब गर्मी में ग्रामीणों व पशुपालकों की हालत खस्तहाल हो गई है। मोल पानी खरीदकर प्यास बुझानी पड़ रही है। ग्रामीण रमेश मेघवाल, डायाराम प्रजापत सांगरानाडी ने बताया कि कई बार विभागीय अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया, लेकिन समाधान नहीं हो रहा। अवैध कनेक्शन नहीं विच्छेद करने से पानी जीएलआर तक नहीं पहुंच रहा।
कनेक्शन काटे, दुबारा कर दिए-

कुछ दिन पहले अवैध कनेक्शन काटे थे, लेकिन ग्रामीणों ने दुबारा कनेक्शन कर लिए हैं। मैं मौके पर गया था। शीघ्र ही अवैध कनेक्शन काट दोषियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाएंगे।
जेपी गुप्ता, सहायक अभियंता जलदाय विभाग

अवैध पाइप लाइन बिछवाने पर रुकवाया कार्य


बालोतरा.

ग्राम पंचायत सिलोर के सरकारी भूमि पर बगैर अनुमति के जेसीबी मशीन से खुदाई पर बिछाई जा रही पाइप लाइन को तहसीलदार के आदेश पर हल्का पटवारी ने रुकवा कर संबंधित को पाबंद किया।
ग्राम पंचायत सिलोर के खसरा संख्या 403 एवं 404 के चरागाह व नाडी पाल की जमीन पर अवैध रूप से नाड़ी की पाल को तोड़कर निजी पाइन लाइन बिछाने का काम शनिवार को किया जा रहा था । बगैर अनुमति के कार्य किए जाने की जानकारी पर ग्रामीणों ने तहसीलदार को शिकायत की।

उनके निर्देश पर हल्का पटवारी मौके पर पहुंचे। हल्का पटवारी ने अवैध रूप से खनन कर रही जेसीबी मशीन को रुकवा कर ओमसिंह वगैरह ग्रामीणों को पाबंद किया। नागदेव गोशाला अध्यक्ष टीकमसिंह राजपुरोहित ने इसे लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजा। उन्होंने अतिक्रर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर अवैध पाइप लाइन हटाने की मांग की। कार्रवाई अभाव में ओरण-गोचर एवं नाडी-तालाब को बचाने के लिए आन्दोलन करने व न्यायालय की शरण लेने की चेतावनी दी। निस