
Incentive amount will be given for Bal Sabha
बाड़मेर. सरकारी स्कूलों में समुदाय की भागीदारी को बढ़ाने के लिए सार्वजनिक स्थान पर होने वाली बाल सभाओं को और प्रोत्साहित करने के लिए प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रति बालसभा 300 रुपए देने की योजना शुरू की गई है। उक्त राशि मिलने से स्कूल प्रबंधन को आयोजन में मदद मिलेगी। इसके साथ आवश्यक सामग्री भी खरीदी जा सकेगी।
स्कूल शिक्षा एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 10 बाल सभाओं के लिए 3000 रुपए प्रति विद्यालय को देने के आदेश जारी किए। वहीं माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए 4 बाल सभाओं के लिए 1200 रुपए प्रति विद्यालय को वित्तीय स्वीकृति दी गई। जिले में 5000 के करीब विद्यालय
बाड़मेर जिले में 4135 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा 591 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय है। ऐसे में सरकार की ओर से उक्त विद्यालयों को बाल सभा के आयोजन के लिए प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
राशि मिलने से क्या होगा फायदा
प्रोत्साहन राशि मिलने से विद्यालय की आवश्यकता के अनुसार उपकरण या अन्य सामग्री क्रय करने अथवा सत्र की अंतिम बालसभा को बेहतर रूप में आयोजित करने में व्यय किया जाए। साथ ही अन्य तरीके से राशि का व्यय कर अधिकाधिक लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर होने वाली बालसभाओं से जोड़ा जा सकेगा।
बालसभा के उद्देश्य
-विद्यालय में नामांकन अभिवृद्धि व ठहराव
-शिक्षा में गुणात्मक सुधार, सह शैक्षणिक क्षमतावर्धन
-दबाव मुक्त शैक्षणिक वातावरण निर्माण
-विद्यालय गतिविधियों में जनसमुदाय की सहभागिता
- शिक्षकों में विद्यार्थियों के प्रति उत्तरदायित्व का अहसास
-शैक्षणिक वातावरण निर्माण में सामुदायिक सहयोग भावना निर्माण
-सामाजिक सौहार्द एवं समन्वय में वृद्धि
Published on:
21 Nov 2019 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
