6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉर्डर पर फुफकारने लगे सांप, स्नैक बाइट का बढ़ता ग्राफ

-सर्पदंश के बढ़ रहे मामले, खेतों में काटने की घटनाएं अधिक-बरसात के बाद बढ़ते बढ़ जाता है स्नैक बाइट का ग्राफ

2 min read
Google source verification
Increased cases of snakebite in Border areas

Increased cases of snakebite in Border areas

बाड़मेर. बरसात के बाद मौसम में बदलाव के चलते सर्पदंश (snakebite) के मामले बढ़ रहे हैं। स्नैक बाइट की घटनाएं खेतों में अधिक सामने आ रही है। बरसात के बाद खेतों के आसपास सांप भी अधिक दिखाई दे रहे हैं। गडरारोड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन 2-3 मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।

Read more:...और जहरीली होती गई सांप की फुफकार

खेतों में रात्रि में काम के दौरान स्नैक बाइक के मामले अधिक होते हैं। रात में सांप नजर नहीं आते और काट लेते हैं। बरसात के बाद जमीन में नमी होने के कारण सांप बिलों से बाहर आ जाते हैं। बॉर्डर एरिया में इन दिनों में स्नैक बाइट की घटनाओं में इजाफा हुआ है।

Read more: सर्पदंश से दो महीने में आधा सैकड़ा मौते, जानिए कैसे करें बचाव

इलाज के लिए गडरारोड पहुंच रहे रोगी

सीमावर्ती क्षेत्र (Border areas) में स्नैक बाइट के घायल उपचार के लिए गडरारोड़ पहुंचते हैं। यहां तक की जैसलमेर के म्याजलार से लेकर चौहटन के केलनोर, रामसर, हरसाणी, गिराब के मरीज भी यहां इलाज के लिए आ रहे हैं।

Read more:पत्रिका एक्सक्लूसिव: सर्पदंश से अब नहीं होंगी मौतें, हो रहा असरकारक दवा पर परीक्षण

अगस्त माह में 62 मामले आए

सीमावर्ती क्षेत्र की सीएचसी पर अगस्त माह में 62 सर्पदंश रोगियों का उपचार किया गया। वहीं सितम्बर माह में अब तक 8 दिनों में सर्पदंश की 15 घटनाएं हो चुकी है। लोगों का कहना है इन दिनों में सर्पदंश के मामले बढ़ जाते हैं।

Read more:लगातार बढ़ रहीें सर्पदंश की घटनाएं, अब तक १५ की मौत, ऐसे करें अपनी सुरक्षा

सर्पदंश के आंकड़ों पर एक नजर
माह सर्पदंश के मरीज
जून 46
जुलाई 86
अगस्त 36
सितंबर 14
अक्टूबर 04
(आंकड़े गडरारोड सीएचसी के अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक के हैं।)

Read more:सर्पदंश पर अपनाएं यह तरीका, बच जाएगी जान

किसान होते हैं अधिक शिकार

प्रतिदिन औसत दो से तीन सर्पदंश से पीडि़त रोगी पहुंच रहे हैं। जिनका निशुल्क उपचार किया जाता हैं। सीमांत किसान कृषि कार्य के दौरान सर्पदंश के शिकार हो जाते हैं। जहां तक हो सीएचसी में उपचार करते हैं। गंभीर स्थिति में फिर बाड़मेर रैफर करते हैं।

-डॉ अशोक मीणा, प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गडरारोड़


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग