
India-Bangladesh betting match, In grip of the police
बाड़मेर. बाड़मेर शहर के सटोरिए क्रिकेट मैच पर करोड़ों का सट्टा लगा रहे है। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार शाम थाने के पीछे एक मकान में दबिश देकर भारत बांग्लादेश के बीच चल रहे मैच पर लग रहे सट्टे के कारोबार से जुड़े दस्तावेज जब्त कर आरोपी को दस्तयाब किया।
जानकारी अनुसार शहर कोतवाली थाने के पीछे एक रहवासी मकान में दबिश देकर लाखों रुपए के सट्टे का कारोबार से जुड़े दस्तावेज जब्त कर मोबाइल व अन्य डायरियां में लिखे गए हिसाब को बरामद किया हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हैं। कोतवाल पुष्पेन्द्र वर्मा का कहना हैं मामले की जांच पड़ताल जारी है कल मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा।
और इधर...
पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए जनसुनवाई में किसानों ने सुनवाए दर्द
- जनसुनवाई का बहिष्कार कर धरने पर बैठे किसान
बायतु . केयर्न, वेदांता लिमिटेड के आवंटित नए तेल ब्लॉक के लिए पर्यावरणीय अनुमति के लिए शुक्रवार को कवास के सरका पार में जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे जनसुनवाई हुई। इसमें पीडि़त किसानों व स्थानीय लोग सभा स्थल के सामने विरोध स्वरूप टेंट लगा धरने पर बैठ गए। उन्हें सांसद सोनाराम मनाकर सभा स्थल पर लाए।
इसके बाद सभा स्थल पर कंपनी के अधिकारियों की मौजूदगी में जिला कलक्टर व पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के सामने किसानों व स्थानीय लोगों ने समस्याएं रखी।
केयर्न के महाप्रबंधक आयोध्या प्रसाद गौड़ ने अब तक उत्पादित तेल से सरकार को राजस्व प्राप्ति तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार और उद्यमिता के अवसरों की जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों ने पर्यावरण संतुलत, पेड़ों की कटाई, बायतु में अंग्रेजी विद्यालय, कवास में सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल, कंपनी की भू-गर्भीय हलचलों, कृषि भूमि का वाणिज्यक उपयोग, कुंओं में गंदा पानी आना, विषैली गैस का फैलाव, साइटों से केमिकलयुक्त पानी खेतों में फैलना, वैल ड्रिलिंग के समय लापरवाही, सहित अन्य मुद्दे उठाए।
इस दौरान सांसद सोनाराम, यूआईटी चेयरमैन डॉ. प्रियंका चौधरी, रामसिंह बोथिया, भाकिसं के हरीराम मांजू, बालाराम शर्मा सहित अन्य ने संबोधित किया। जिला कलक्टर ने तथ्यात्मक व भौतिक सत्यापन करवा शीघ्र रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। बैठक में राजस्थान स्टेट पोल्यूलशन कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विनय कट्टा समेत चार सदस्यीय दल ने भाग लिया।
Published on:
29 Sept 2018 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
