17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेतावनी के बाद भी नहीं माना पाकिस्तान तो BSF ने ईंट का जवाब दिया पत्थर से, फिर पाक ने बंकर खुद ही कर दिया नेस्तनाबूद

India Vs Pakistan: बीएसएफ ने पाकिस्तान को कड़ा जवाब देते हुए सामने तीन बंकर बना दिए। नतीजा यह रहा कि पाक ने खुद ही बंकर ध्वस्त कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

Rajasthan News: पाकिस्तान ने जीरो लाइन के भीतर बंकर बना लिया। भारत की चेतावनी और कमांडेंट स्तर की मीटिंग के बाद भी पाक मुकरता रहा। तब भारत की ओर से ईंट का जवाब पत्थर से दिया और तीन बंकर बना दिए। नतीजा पाक ने अपना एक बंकर खुद ही नेस्तनाबूद कर दिया। अब जीरो लाइन के पास एक बंकर और बचा है।

पाक ने बीते माह अंतरराष्ट्रीय नियमों के विरुद्ध जीरो लाइन के भीतर मुनाबाव के गडरा फोरवर्ड के सामने बंकर का निर्माण करवाया था। भारत ने अपील की और चेतावनी भी दी, पर पाक नहीं माना। कमांडेंट स्तर की मीटिंग में भी पाकिस्तान निर्माण को टॉयलेट बताता रहा। फिर एक और बंकर बनाने लगा। तब बीएसएफ ने पाकिस्तान को कड़ा जवाब देते हुए सामने तीन बंकर बना दिए। नतीजा यह रहा कि पाक ने खुद ही बंकर ध्वस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें : हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, बॉर्डर पर जीरो लाइन के पास बना दिया बंकर, भारत के ऐतराज पर बताया टॉयलेट

अब एक पाकिस्तान का, तीन भारत के

पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक बंकर हटाने के बाद बीएसएफ से तीन बंकर हटाने की शर्त रखी, भारत अब इस पर अड गया है कि पाक जब तक जीरो लाइन के ठीक पास बना एक बंकर नहीं हटाता तब तक हमारे बंकर भी नहीं हटेंगे। जीरो लाइन के पास बनाने से यदि नियम नहीं टूट रहे तो फिर हमारे बंकर भी सही हैं।

सीमा पर कड़ी निगरानी


पाकिस्तान ने एक बंकर हटा दिया है। हमने तीन बना लिए हैं। हम सुरक्षा को लेकर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं।
- राजकुमार बसाटा, डीआइजी बीएसएफ

यह भी पढ़ें : राजस्थान बॉर्डर पर पाकिस्तान की मनमानी, एक बंकर का निर्माण रोका… दूसरा और बनाने पर आमादा