
बालोतरा. तिलवाड़ा पशु मेला मैदान में जमा दूषित पानी।
बालोतरा.
तिलवाड़ा में मल्लीनाथ पशुमेला शुरू होने में एक सप्ताह का समय रह गया है। होली के बाद पशुपालक पशुओं को लेकर मेले में पहुंचने शुरू हो गए हैं। रविवार शाम तक पशुपालक दो घोड़े लेकर पहुंचे। अगले दो-तीन दिन में बड़ी संख्या में पशुपालकों के मेले में पहुंचने की उम्मीद है, लेकिन पशुपालन विभाग की ओर से अभी तक मेले में मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम नहीं किया गया है। इससे पशुपालकोंं, मेलार्थियों व पशुओं को परेशानी उठानी पड़ेगी, यह तय है।
13 मार्च को झण्डारोहण के साथ मल्लीनाथ पशुमेले का विधिवत शुभारंभ हो जाएगा, लेकिन मेला आयोजकों ने अब तक व्यवस्थाओं को अंजाम नहीं दिया है। रविवार शाम तक पशुपालक मेले में पहुंचने शुरू हो गए। दो दुकानदारों ने यहां दुकानें भी लगा दी है। अगले दो-तीन दिन में यहां बड़ी संख्या में पशुपालक पशु लेकर पहुंचेंगे।
अव्यवस्थाएं हावी
लूणी नदी में 2 वर्ष से पानी की आवक होने से से मेला मैदान व घुड़दौड़ मैदान में जगह-जगह गड्ढे हो गए हंै। साथ ही कई जगह पानी का भराव है। जिला स्तर पर आयोजित बैठक में जिला कलक्टर ने पशुपालन विभाग को मैदान समतलीकरण करवाने, पानी भराव वाले स्थानों पर रेत डलवाने के निर्देश दिए थे। जानकारी अनुसार एक जेसीबी मशीन ने 2 दिन कार्य भी किया। इसके बाद वह खराब हो गई। ऐसे में मेला मैदान में जगह-जगह गड्ढे पड़े हैं और पानी का भराव है। इससे पशुपालकों को परेशानी उठानी पड़ेगी। पशुओं के लिए पानी व चारे के इंतजाम भी नहीं किए गए हैं।
---
नहीं हुई व्यवस्थाएं
मेले में पशु पहुंचने शुरू हो गए हंै। मेला मैदान व घुड़दौड़ मैदान में गड्ढे हो रखे हंै। ग्राम पंचायत को पशु खेळियों व मरम्मत का कार्य सौंपा गया था। इसे कर लिया गया है। चारे-पानी की व्यवस्था नहीं की गई है।
- शोभसिंह महेचा, सरपंच, तिलवाड़ा
बालोतरा. तिलवाड़ा पशु मेला मैदान में जमा दूषित पानी।
Published on:
10 Mar 2018 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
