
कहां है नाकोड़ा- नाकोड़ा जैन धर्म का प्रसिद्ध तीर्थ है। यहां पर भैरवनाथ का मंदिर है, जो सालों से जन-जन की आस्था का केन्द्र है। राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा उपखण्ड का यह गांव देश-विदेश में बसे जैन धर्मावलम्बियों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है। यहां पहुंचने के लिए जोधपुर,जयपुर, दिल्ली से सीधी रेल सेवा बालोतरा तक है। बालोतरा से नाकोड़ा के बीच टैम्पो, टैक्सी, बस सेवा है। हर दस-पन्द्रह मिनट में ये वाहन आते-जाते हैं। पहाडि़यों के बीच सफेद संगमरमर से बना मंदिर रमणीय स्थल है।
बालोतरा.
जैन तीर्थ नाकोड़ा में मंगलवार को भगवान पाश्र्वनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव एवं पौष दशमी का वार्षिक मेला सम्पन्न हुआ। संत कीर्तिचन्द्र सूरिश्वर व अन्य साधु साध्वीगण की निश्रा में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश व देश के विभिन्न प्रदेशों से श्रद्धालु उमड़े। उन्होंने पाश्र्वनाथ व अधिष्ठायक भैरव देव के दर्शन, पूजन कर व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की। पूरे दिन मंदिर में लंबी कतारें लगी रही। एक हजार आराधकों ने तेला तप किया। मेला लाभार्थी परिवार इन्दरचन्द मुथा का नाकोड़ा ट्रस्ट मण्डल ने बहुमान किया। दोपहर को पाश्र्वनाथ के जन्म कल्याणक को लेकर वरघोड़ा निकला। वरघोड़ा में लोगों ने नाचते-झूमते परमात्मा की वंदना की। ब्रह्मधाम आसोतरा गादीपति तुलसाराम ने भी दर्शन-पूजन कर देश में खुशहाली की कामना की । नाकोड़ा ट्रस्ट मण्डल की ओर से गादीपति का बहुमान किया गया। संजय मुनि ने भी दर्शन-वंदन का लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष अमृतलाल जैन, उपाध्यक्ष महेन्द्र चौपड़ा, कोषाध्यक्ष गणपतचंद पटवारी, ट्रस्टी अनिल सिंघवी, अशोक कुमार चौपड़ा, बाबुलाल सिंघवी, भंवरलाल डोसी, भंवरलाल खींवसरा, भरत कुमार ओसवाल, बूधरचन्द भंसाली, चन्द्रशेखर छाजेड़, चन्द्रप्रकाश मेहता, दीपचंद सांखला, लूणकरण बोथरा, महेन्द्र कुमार बागरेचा, महेन्द्र कुमार चौपड़ा, नेमीचन्द बोथरा, दिलीप बागरेचा, रणवीर गेमावत, सुरेश मेहता मौजूद थे। वीरचन्द वडेरा ने बताया कि पाश्र्वनाथ जन्म कल्याणक के निमित्त बुधवार को कवि सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें कवि कीर्ति काल,अशोक भाटी,अनिल तेजस,गोविन्द राठी, दीपक पारीख,रौनक पारीख, सिद्धार्थ देवल रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।
कहां है नाकोड़ा- नाकोड़ा जैन धर्म का प्रसिद्ध तीर्थ है। यहां पर भैरवनाथ का मंदिर है, जो सालों से जन-जन की आस्था का केन्द्र है। राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा उपखण्ड का यह गांव देश-विदेश में बसे जैन धर्मावलम्बियों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है। यहां पहुंचने के लिए जोधपुर , जयपुर , दिल्ली से सीधी रेल सेवा बालोतरा तक है। बालोतरा से नाकोड़ा के बीच टैम्पो, टैक्सी, बस सेवा है। हर दस-पन्द्रह मिनट में ये वाहन आते-जाते हैं। पहाडि़यों के बीच सफेद संगमरमर से बना मंदिर रमणीय स्थल है।
Published on:
13 Dec 2017 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
