
kheenvasar mla did public relations for hunkaar relly
शिव/गिड़ा.अंग्रेजो के बाद अकाल के साये व नेताओं के धोखे की वजह से प्रदेश का किसान कमजोर हुआ। यह बात खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को किसान हुंकार रैली के जनसम्पर्क के दौरान सोमवार को जिले के विभिन्न गांवों में हुई जनसभाओं में कही। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जब किसान और आम आदमी मतदान करता है तो उसे पूरा हक है कि नीति निर्धारित में उसकी भी भागीदारी हो। लेकिन सत्ता में आते ही राजनीतिक दलों के लोग आम आदमी को भूल जाते हैं। इसलिए हमें व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लडऩी होगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के डार्क जोन से हटाना, किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी, कृषि के लिए नि:शुल्क बिजली, रिफाइनरी व ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य कर रही कंपनियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता, संविदा पर कार्यरत कार्मिकों को नियमित करने की मांग को लेकर जन आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों को 7 जनवरी को जिला मुख्यालय पर होने वाली हुंकार रैली में अधिकाधिक संख्या में आने की अपील की। उन्होंने रामदेरिया में बाबा रामदेव की जन्मस्थली के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान जगह-जगह बेनीवाल का स्वागत किया गया। मौखाब में हुई सभा में घमंडाराम निम्बडिय़ा, पूनमाराम सऊ, स्वरूपाराम, थायर खान, नरसिंगराम, शंकराराम, बरकत अली, बालाराम आदि मौजूद थे। वहीं रतेऊ में सरपंच नरपतराम गोदारा, पूर्व सरपंच किशनलाल प्रजापत, जानू खान, लाधूराम सारण, कालाराम कुकणा, खींयाराम मईया, कानाराम लेघा, पूनाराम गोदारा, किशनाराम गोदारा, मोहनपुरी गोस्वामी, ओमप्रकाश सैन, रविन्द्र सिंह माहिर, विजय गोदारा, खेताराम सियाग, खेताराम सारण, डाऊराम भाम्भू, नरपतराम साईं आदि मौजूद थे।
यहां हुई जनसभाएं
सोमवार को कवास, छीतर का पार, भीमड़ा, झाख, मौखाब, काश्मीर, रतेऊ, शहर, खींपसर, बाटाडू आदि स्थानों पर विधायक बेनीवाल की जनसभाएं हुई।
आज यहां करेंगे दौरा
चौहटन . मंगलवार को खींवसर विधायक चौहटन क्षेत्र के आलमसर, धनाऊ, सेड़वा, साता, खारी, बेडिय़ा, डूंगरी, ओगाला, केकड़, मीठड़ आदि गांवों का दौरा कर जनसम्पर्क करेंगे।
Published on:
02 Jan 2018 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
