
Khoksar-Jodhpur Khasta Hall road route
ठीक नहीं हो रहे सड़कों के जख्म
खोखसर को जोधपुर से जोडऩे वाली सड़क खस्ता हालत
गिड़ा पत्रिका .
ग्राम पंचायत खोखसर से चाबा जाने वाली सम्पर्क सड़क पर सोनाराम की ढाणी विद्यालय से जोधपुर की सीमा जोडऩे वाली सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गई है। यहां से वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया है। यह सड़क गिड़ा क्षेत्र की दर्जनों ग्राम पंचायतों को शेरगढ़ होते हुए जोधपुर से जोड़ती है। यहां ज्यादातर गंभीर बीमारी, हादसे या प्रसव के दौरान मरीजों को जोधपुर ले जाने का यही रास्ता रहता है। यहां से जोधपुर 130 किलोमीटर पड़ता है। बालेसर के पत्थर का भी यहीं से परिवहन होने के चलते यातायात भार भी काफी अधिकर रहता है।
यह सड़क कर्नल सोनाराम ने विधायक रहते हुए स्वीकृत करवाई थी। सड़क बनने के बाद दोबारा अब तक इसकी मरम्मत नहीं हुई। ऐसे में इसकी हालत खराब हो गई है। इसके अलावा रतेऊ से झाक संपर्क सड़क से धिरानियों की ढाणी को जाने वाली 4 किलोमीटर सड़क की भी कंकरीट बिखर चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि इसको लेकर कई बार स्थानीय विधायक को अवगत करवाया, लेकिन समाधान नहीं हुआ।
सड़क की मरम्मत को लेकर ग्रामीण हीराराम सारण, दिने खान मगंलिया व अन्य ने इसकी जल्द मरम्मत करवाने की मांग रखी।
फोटो- बारिश से बना गड्ढा, नहीं हो रही मरम्मत
रामसर . ग्राम पंचायत कंटल का पार जाने वाली सड़क के बीचों-बीच बारिश के दौरान बड़ा गड्ढा हो गया। इसकी लंबे समय बाद भी मरम्मत नहीं होने से हर समय हादसे की आशंका रहती है। यहां रात के समय अनजान वाहन चालकों के हादसे का शिकार होने की आशंका रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के बीच बने गड्ढे को जल्द ठीक करवाया जाए। गौरतलब है कि क्षेत्र की कई सड़कें लंबे समय से टूटी हुई है। इनके किनारे कई बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे।
Published on:
04 Aug 2018 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
