
Lack of bridge over rail gates People are upset
बालोतरा.जोधपुर-समदड़ी-भीलड़ी रेलमार्ग पर मौखण्डी, बालोतरा व बामसीन रोड पर ओवरब्रिज का अभाव क्षेत्र के वाहन चालकों के लिए परेशानी बना हुआ है। हर दिन बार- बार रेल फाटक के बंद होने से वाहन चालकों को जहां आवागमन में दिक्कतें उठानी पड़ती हैं, वहीं आपातकाल में रैफरल मरीजों के लिए यह स्थिति जानलेवा साबित होती है। वर्षों से आरओबी की जरूरत महसूस करने के बावजूद रेलवे के निर्माण नहीं करवाने से क्षेत्रवासियों में रोष है।
रेलवे के व्यस्तम रेल मार्गों में से जोधपुर-समदड़ी-भीलड़ी रेल मार्ग एक है। इस मार्ग पर सवारी रेलगाडिय़ों के साथ-साथ मालगाडिय़ों की अधिक आवाजाही रहती है। दो साधारण रेलगाडिय़ों के नियमित संचालन के साथ दो साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलगाडिय़ां संचालित होती हैं। इसके अलावा दिन में 25 से 30 मालगाडिय़ों का संचालन होता है।
बार-बार फाटक बंद - जोधपुर-समदड़ी-भीलड़ी रेल मार्ग पर मौखण्डी, बालोतरा व बामसीन सड़क मार्ग पर रेलवे फाटक है। पूरे दिन में करीब 30 से 35 सवारी व मालगाडिय़ों की आवाजाही पर हर 25 से 30 मिनट में रेल फाटक बंद होते हैं। ऐसे में इन फाटकों के अधिक समय बंद रहने व कम खुलने पर आवागमन को लेकर हर दिन लोगों को परेशानियां उठानी पड़ती हैं।
जरूरी है ओवरब्रिज - मौखण्डी सड़क कल्याणपुर, जोधपुर , बालोतरा सड़क से बालोतरा, जिला मुख्यालय पाली व बाड़मेर व बामसीन मार्ग उपखंड मुख्यालय सिवाना, जिला मुख्यालय जालोर से जुड़ा हुआ है। इस पर इन मार्गों पर हर समय वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। बार-बार फाटक बंद होने से वाहनों की लम्बी कतारें दिन में कई बार लगती है। समदड़ी व क्षेत्र में दुघर्टनाओं में घायलों को जोधपुर, बालोतरा रैफर करना पड़ता है, एेसे में फाटकों के बंद होने पर घायलों की जान पर बन आती है।
रेलवे ओवरब्रिज जरूरी - कस्बे से जुड़े तीनों प्रमुख मार्गों के रेल फाटकों से रेलगाडिय़ों का आवागमन अधिक रहता है। इनके बंद रहने से हर दिन परेशानी उठानी पड़ती है। रेलवे ओवरब्रिज बनाएं। - मंगलाराम चौधरी
जनहित में करवाएं आरओबी निर्माण- रेल मार्ग के रेल फाटक खुले कम व बंद अधिक रहते हैं। आपातकाल में मरीजों की जान पर बन आती है। रेलवे कस्बे के प्रमुख मार्गों पर जनहित में ओवरब्रिज का निर्माण करवाएं। - हनीफखा
Published on:
29 Dec 2017 12:59 pm

बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
