23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 इमारतों में ही फायर फाईट, शेष पर मेहरबानी,फायर फाईटिंग सिस्टम को लेकर बड़ी इमारतों से पत्रिका टीम की लाइव रिपोर्ट

- फायर फाईटिंग सिस्टम को लेकर बड़ी इमारतों से पत्रिका टीम का लाइव पत्रिका स्ट्रींग

2 min read
Google source verification
Large buildings, fire fighting systems

Large buildings with fire fighting systems Live report of patrika

बाड़मेर.फायर फाइटिंग सिस्टम का शहर की बहुमंजिला इमारतों में नहीं होना शहर पूरे के लिए खतरा बन गया है। आग जिस दिन विकराल हुई उस दिन कितनों को लपेट में लेगी कहा नहीं जा सकता। इसको लेकर चुप्पी साधकर बैठना शहर को खतरे में डालना है। पत्रिका ने पड़ताल की तो महज 4 बड़ी इमारतों ने ही यह सिस्टम लगा रखा है। शेष सारे बेफिक्र है और इतनी ही लापरवाही प्रशासनिक अमले की। नगरपरिषद के पालिका बाजार में ही फायर फाइटिंग सिस्टम कबाड़ पड़ा है।

शहर में कॉम्पलेक्स, मॉल व बहुमंजिला होटल सहित कई बिल्डिंगों का निर्माण नियमों को अनदेखा कर बनाए गए है। यहां कई तरह की अनियमिताएं बरती गई है। इतना हीं नहीं मुख्य बाजार में स्थित होटल व कॉम्पलेक्स में फायर फाइटिंग सिस्टम को लेकर कभी ध्यान भी नहीं दिया जा रहा है। यह अनदेखी कभी शहर के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। शहर में दो बड़ी आगजनी की घटनाओं के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई की बजाय नोटिस जारी कर लीपापोती करने में जुटे है।

शहर के बहुमंजिला इमारतों की स्थिति
पत्रिका टीम ने शहर के मॉल व होटल में जाकर पड़ताल की तो चौंकाने वाली स्थिति सामने आई है। यहां अंधिकाश होटल व मॉल में फायर फायटिंग सिस्टम लगा नहीं है। किसी ने लगा रखा है तो उसके इक्युपमेंट्स वर्किंग कंडीशन में नहीं है। इन सभी होटल व मॉल, रेस्टोरेंट की नगर परिषद की ओर से जांच भी नहीं की गई। जब जांच नहीं, नोटिस नहीं, जुर्माना नहीं तो फिर डर किसका।

यूं मिली स्थिति : पत्रिका लाइव

नगरपरिषद की बिल्डिंग

रेलवे स्टेशन से ठीक सामने खुद नगरपरिषद का पालिका बाजार है। इसमें दो सौ से अधिक दुकानें है। यहां फायर फायटिंग सिस्टम काम नहीं कर रहा है। लाखों रुपए खर्च लगाया गया सिस्टम पूरी तरह कबाड़ बना हुआ है। इस बाजार में सुबह से देर रात तक हर समय पांच सौ से हजार लोगों की भीड़ जमा रहती है।
पांच मंजिला बिल्डिंग,

शहर के रेलवे स्टेशन के सामने एक बड़ा कॉम्पलेक्स का निर्माण हॉल में हुआ है। यहां पर पांच मंजिल की बिल्डिंग बनाई गई है लेकिन फायर फायटिंग को लेकर कोई इंतजाम नहीं किए है। ऊपरी छत पर रेस्टोरेंट सहित अन्य व्यवसायिक कार्य चल रहा है।
दिखावा बने महज पाइप

शहर के स्टेशन पर गत महिनों एक बड़े मॉल का निर्माण कर शुरू करवा दिया है। इसमें सैकड़ो दुकानें संचालित हो रही है। नीचे अडरग्राउण्ड में बड़ी पार्किग है लेकिन यहां पर फायर सिस्टम को लेकर महज पाइप लगाए है। पूरे इंतजाम नहीं किए गए।
दो रेत की बाल्टी, चार छोटे यंत्र

पांच मंजिला होटल में महज चार अग्रिश्मन यंत्र रखकर दो रेत की बाल्टियां रखी है। होटल को देख ऐसा लगता है कि महज यह बचाव दिखावा बन कर रह जाएंगे।
नोटिस आया अब लगाएंगे

स्टेशन पर एक रेस्टारेंट संचालक से फायर इंतजाम की जानकारी मांगी तो बताया कि फायर सिस्टम नहीं लगा है। नगर परिषद ने दो दिन पहले नोटिस दिया है। अब लगाने का विचार कर रहे है, जबकि तीन मंजिला रेस्टोरेंट के अण्डरग्राउंड में गोदाम चल रहा है। जहां दर्जन भी गैंस के सिलेंडर भरे हुए पड़े थे।
यह भी होनी चाहिए जांच

- बिल्डिंग की जांच कर नक्शा स्वीकृत किसने किया?
- बिल्डिंग का बायलॉज का ध्यान रखा या नहीं?

- बिल्डिंग की वॉयलेशन किसने की?
- नियमों से परे निर्माण तो कार्रवाई क्यों नहीं?

- नियमानुसार नियमों से हटकर बनी इमारतें होनी चाहिए सीज?

फैक्ट फाईल
- 04 इमारतों में ही फायर फायटिंग सिस्टम की एनओसी

- 26 होटलों का नगर परिषद क्षेत्र में संचालन

- 50 रेस्टोरेंट नगर परिषद क्षेत्र में करीब

- 20 से अधिक है शहर में मॉल


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग