
सरहद से लेकर शहर तक टिड्डी का हरियाली पर हमला
बाड़मेर. टिड्डी का अप्रत्याशित रूप से मंगलवार सुबह बाड़मेर शहर पर हमला हुआ। सुबह करीब साढ़े आठ बजे करोड़ों की संख्या में आसमान में छाए टिड्डी के झुंड के चलते एक बार तो शहर में अंधेरा जैसा हो गया। लाखों-करोड़ों की संख्या में टिड्डी देखकर लोग अचंभित हो गए। टिड्डी दल इतना बड़ा था कि पूरा शहर की चपेट में आ गया।
सरहद पर टिड्डी का हमला पिछले दिनों से लगातार हो रहा है। अब पिछले कुछ दिनों से टिड्डी बाड़मेर व आसपास के क्षेत्र में बढ़ती जा रही है। एक दिन पहले भी शाम को आया टिड्डी दल आया था। वहीं दूसरे दिन फिर सुबह दिखी टिड्डी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना से परेशान लोगों के लिए अब टिड्डी भी किसी आफत से कम नहीं हैं।
हरियाली पर नजर आए झुंड
बाड़मेर शहर में जहां पर टिड्डी को हरियाली नजर आई, वहां पर हमला कर दिया। शहर के रेलवे कॉलोनी व गांधी नगर में अलग-अलग स्थानों पर भारी संख्या में टिड्डी दल पहुंचा। यहां पर हरियाली को टिड्डी को नष्ट कर दिया।
धुआं किया और थाली बजाई
शहर में लोगों के पास टिड्डी को भगाने के लिए कोई साधन नहीं हैं। टिड्डी पेड़-पौधों पर बैठी तो लोगों ने धुआं किया और थाली बजाकर भगाने की कोशिश की। रेलवे कॉलोनी के लोगों ने बताया कि टिड्डी ने बड़ी संख्या में पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाया है।
पहाड़ी पर है टिड्डी का पड़ाव
बाड़मेर में पहाड़ी पर टिड्डी का पड़ाव देखा गया है। यहां पर भारी संख्या में टिड्डी नजर आई। तीन बार बाड़मेर में टिड्डी दिख चुकी है। पहले यह पहाड़ी के आसपास ही दिख रही थी। अब टिड्डी पूरे शहर में फैल रही है। इससे लोगों के लिए आफत बढ़ गई है।
चार किमी चौड़ा व तीन किमी लम्बा दल
बाड़मेर में मंगलवार को आया टिड्डी दल करीब चार किमी चौड़ा व तीन किमी लम्बा था। आसमान में बस टिड्डी ही टिड्डी दिखाई दे रही थी। इस का कहीं कोई ओर-छोर नजर नहीं आया। भारी मात्रा में टिड्डी देखकर हर कोई अचंभित हो गया। लोगों का कहना है कि सरहदी क्षेत्र में टिड्डी आती है, लेकिन बाड़मेर में कभी इतनी टिड्डी नहीं देखी। कई सालों बाद यहां टिड्डी आई है।
Published on:
13 May 2020 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
