
Lord Rama broke Shiva bow in Swayamvar
बाड़मेर. जनक के दरबार में आयोजित सीता स्वंय वर में जब सारे राजा धनुष तोडऩे में असफल रहे तो भगवान राम ने जैसे ही गुरू का आशीर्वाद लेकर शिव धनुष को तोड़ा तो हाई स्कूल पांडाल भगवान राम के जयकारों से गूंज उठा। रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला मंचन में भगवान राम का धनुष तोडऩे का दृश्य ने श्रद्धालुओं के मन को मोह लिया।
कमेटी अध्यक्ष प्रेम आचार्य ने बताया कि इस दौरान लक्ष्मण परशुराम संवाद, जनक पुरी के बाजार का दृश्य, सीता राम का मिलना , क्रोधित परशुराम का संंवाद, व रामविवाह के दृश्यों से मंचन किया गया। कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए जनक दरबार में धनुष तोडऩे के लिए बाहु बली व कटटपा का वृतांत आकर्षण का केन्द्र रहा। रविवार को राम विवाह व वन गमन का दृश्य दिखाया जाएगा।
गरबा रास में प्रतियोगिताओं का आयोजन
बाड़मेर . नवरात्र के तीसरे दिन शनिवार को विभिन्न मोहल्लों में आयोजित गरबा पांडालों में गुजराती के साथ राजस्थानी लोकनृत्य व विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। जहां एक और डीजे पर गरबों व डांडियों की खनक सुनाई पड़ती है तो दूसरी और भक्ति गीतों पर युवक-युवतियां थिरकते नजर आए।
न्यू भवानी गरबा समिति
शहर के राजीव नगर में न्यू भवानी गरबा समिति के बैनर तले चल रहे गरबा महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। अध्यक्ष जुंझारसिंह ने बताया कि गरबा रास के साथ म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक व राजस्थानी लोकनृत्य का आयोजन होता है। महोतसव में अग्रि नृत्य की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में ओमप्रकाश, जितेन्द्रसिंह, जसवंतसिंह, सुमेरसिंह, गिरधारीलाल डूडी, भवानीसिंह, ललित जांगिड़ आदि सहयोग कर रहे हैं।
मां अम्बे गरबा समिति
गंगाई नगर में मां अम्बे गरबा समिति की ओर से गरबा महोत्सव में बालिकाओं का गरबा रास आकर्षण का केन्द्र रहा। अध्यक्ष देवाराम माली व प्रहलाद माली ने बताया कि महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। कार्यक्रम में रमेश माली, मोतीचंद, पीताम्बर, प्रेम रतन, स्वरूप परमार, मदन, अशोक जोगाराम आदि सहयोगी की भूमिका निभा रहे हैं।
Published on:
23 Sept 2017 11:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
