24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनदेखी का दंश भुगत रहा टाउन हॉल, उखड़ रहा प्लास्टर, जिम्मेदारों को नजर नहीं आती कमियां

-फैंसी लाइटें बंद, नक्काशी वाले दरवाजों पर जम गई गर्द-नगर परिषद के जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

2 min read
Google source verification
Mahavir Town Hall ignore City Council

Mahavir Town Hall ignore City Council

बाड़मेर. शहर के हृदय स्थल पर बना भगवान महावीर टाउन हॉल नगर परिषद की अनदेखी का शिकार हो रहा है। जर्जर हो रहे भवन में छत का प्लास्टर गिरने लगा है तो जगह-जगह बिजली के तार खुले होने के साथ कचरा भी यहां-वहां फैला हुआ है। यहां पर हर दिन कोई न कोई आयोजन होता है, जिसमें अधिकारी भी शामिल होते हैं। लेकिन यहां क्या कमियां है, इस तरफ किसी का ध्यान ही नहीं जाता है। देखरेख का जिम्मा संभालने वाली परिषद सिर्फ टाउन हॉल से आय जरूर बटोर रही है। देखरेख की अनदेखी जमकर की जा रही है।

स्टेज की लाइटें बंद

टाउन हॉल में स्टेज पर लगी 12 में से 10 लाइटें बंद है। मंच को रोशन करने वाली फैंसी लाइटें अनदेखी का शिकार है। ऐसे में कार्यक्रम करने वाले आयोजक को अपने स्तर पर लाइटें लगवानी पड़ रही है। अधिकांश लाइटों के बॉक्स खुले पड़े हैं। परिसर में लगे लाइटों के तार खुले हैं तो किसी का बोर्ड उखड़ गया है। जिससे भीड़-भाड़ के दौरान करंट के कारण हादसे का खतरा मंडराता रहता है।
जजर्र हो रही छत

हॉल की गेलेरी व दर्शकों दीर्घा की छत का प्लास्टर पूरी तरह से गिरने से आरसीसी नजर आने लगी है। बरसात के दिनों में तो यहां से पानी टपकता है। प्लास्टर गिरने से लोहे के सरिए बाहर निकल गए हैं।
धूल फांक रहे नक्काशी के दरवाजे

टाउन हॉल में कई स्थानों पर लगे नक्काशी के दरवाजे खराब हो रहे हैं। लाखों रुपए खर्च कर सौन्दर्य बढ़ाने के लिए लगाए गए दरवाजे देखरेख के अभाव में आभा खो चुके हैं। लंबे समय से दरवाजों पर रंग-रोगन तक नहीं किया गया है।
परिसर में फैला कचरा

एक तरफ नगर परिषद शहर स्वच्छता का ढोल बजा रही है जबकि दूसरी तरफ टाउन हॉल परिसर में गदंगी व कचरा पसरा पड़ा है। सामने के परिसर तो चमकाया जा रहा है लेकिन पिछले दरवाजे की तरफ तो कोई जिम्मेदार झांकता तक नहीं हैं। जिसके कारण यहां कचरे के ढेर लगे हैं। कलाकारों के तैयार होने के ग्रीन रूम के भी कुछ ऐसे ही हाल हैं।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग