
Balotra Jail
बालोतरा. एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड (एटीएस) और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए हेरोइन तस्करों से पूछताछ में जेल में बंद अंतरराष्ट्रीय तस्कर नबिया का नाम आने के बाद जेल प्रशासन ने गुरुवार को नबिया की तलाशी ली तो मोबाइल मिला। जांच में पता चला कि जेल से तस्करी का यह नेटवर्क पिछले ढाई माह से चल रहा है। गत 15 जुलाई से नबिया, रहमतुल्ला व किशनाराम विश्नोई लगातार सम्पर्क में हैं। एटीएस को भी इसकी भनक लग गई थी और टीमें गठित कर इन तस्करों को रंगे हाथों पकडऩे का निर्णय किया। आखिर पचपदरा में ये तस्कर धरे गए। उनसे मिली जानकारी के बाद गुरुवार को जेल में तलाशी ली गई तो मोबाइल नबिया के बिस्तरों के नीचे छिपाया हुआ था। जांच की भनक लगने पर उसने सिम भी तोड़कर फेंक दी, जो बरामद कर ली गई। जेल में कुख्यात तस्कर के पास मोबाइल मिलने पर जेल प्रशासन संदेह के घेरे में है। आखिर मोबाइल मय सिम जेल में कैसे पहुंचा? पुलिस अधीक्षक ने इसकी जांच के लिए कमेटी गठित कर जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं, गुरुवार को तस्करी में काम में ली गई मोटर साइकिल भी बरामद कर ली गई। उल्लेखनीय है कि कुड़ी निवासी किशनाराम पुत्र जोधाराम बिश्नोई तीन साल से एनडीपीएस व जाली नोट के मामले में फरार है।
हेरोइन मंगवाने वाले को धरा
अनुसंधान अधिकारी भंवरलाल सीरवी ने बताया कि मंगलवार रात पचपदरा पुलिस व एटीएस यूनिट ने राष्ट्रीय राजमार्ग-25 पर पटाऊ गांव की सरहद में नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार पोकरण निवासी रहमतुल्ला खां पुत्र हाजी जीवराज खां व गांव भाडखा निवासी चूनाराम उर्फ सुरेश कुमार प्रजापत के कब्जे से 650 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। बुधवार रात दोनों को न्यायालय में पेश करने पर इन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा। इनसे पूछताछ के आधार पर गुरुवार को पुलिस ने किशनाराम बिश्नोई की ओर से हेरोइन डिलीवरी देने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की। हेरोइन मंगवाने वाले मठार खां को पहले पूछताछ के लिए बुलाया गया, बाद में हिरासत में ले लिया।
मोबाइल मिलने पर मामला दर्ज
बालोतरा उपकारागृह प्रभारी को पुलिस ने पत्र भेज जेल की तलाशी लेने को कहा। तलाशी में जेल प्रशासन को कुख्यात तस्कर नबाब खां उर्फ नबिया के बिस्तर में छिपाया हुआ एक मोबाइल व टूटा सिम कार्ड मिला। बाद में जेल प्रशासन ने इसे अनुसंधान अधिकारी को सुपुर्द किया। जेलर ने नबिया के पास जेल में मोबाइल फोन मिलने के संबंध में रिपोर्ट पेश की, जिस पर थाने में मामला दर्ज किया गया।
तकनीकी सहयोग से होगी जांच
जेल में तस्कर नबिया के पास मोबाइल मिला है। मोबाइल जेल में पहुंचने में किसकी लापरवाही है या किसी की मिलीभगत यह जांच के बाद पता चल पाएगा। पुलिस तकनीकी सहयोग से जांच कर रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- डॉ. गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक
Published on:
06 Oct 2017 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
