
Make trouble for the common man increases Encroachment in market
बालोतरा. इसे नगरपरिषद का नरम रवैया कहें, प्रशासन की अनदेखी या यातायात पुलिस की मेहरबानी, लेकिन जो भी है उसका खामियाजा कस्बे के बाशिंदों को सहना पड़ रहा है। छोटी व संकरी गलियों के बीच वाहनों की आवाजाही और पग-पग पर अतिक्रमण यही बयां कर रहा है कि जिम्मेदार आंख-कान बंद करके बैठे हैं।
शहर की प्रमुख समस्याओं में से एक अतिक्रमण रहवासियों व क्षेत्रवासियों के लिए सिरदर्द बनी हुई है। शहर के बाजारों में सामान सजावट को लेकर व्यापारियों के अतिक्रमण पर राहगीरों व वाहन चालकों का बाजार से गुजरना मुश्किल हो गया है। शहर के भैरू बाजार, इलोजी बाजार, पनघट रोड़, सदर बाजार, कचहरी रोड, शास्त्री सर्कल, नाकोड़ा धर्मशाला रोड आदि बाजारों के खुलते ही दुकानदार सामान दुकानों के बाहर रखते हैं। एेसे में अतिक्रमण की भेंट चढ़े बाजारों पर राहगीरों व खरीदारों के लिए पैदल गुजरना मुश्किल हो गया है। संकरे मार्गों पर वाहन व पैदल चलने वाले आपस में टकराते हैं। इस पर राहगीर व वाहन चालक आपस में उलझते हैं।
कहते पर करते नहीं-उपखंड व नगर परिषद की बैठकों में जनप्रतिनिधि कई बार अतिक्रमण की समस्या से अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं। आमजन भी बीसियों बार फरियाद कर चुका है, लेकिन अधिकारी आश्वासन ही देते हैं। एक सप्ताह पूर्व नगर परिषद ने शहर में व्यापारियों को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन कार्रवाई नहीं की।
पैदल निकलना भी मुश्किल-
शहर के बाजार अतिक्रमण की भेंट चढ़े हुए हंै। व्यापारियों के बढ़चढ़ कर अतिक्रमण करने से पैदल गुजरना मुश्किल हो गया है। प्रशासन अविलम्ब अतिक्रमण हटाएं।
- सुरेश मेहता
प्रभावी कार्रवाई नहीं-
प्रशासन के अतिक्रमण को लेकर प्रभावी कार्रवाई नहीं करने से यह समस्या लाइलाज हो रखी है। प्रशासन सामान जब्ती के साथ जुर्माना वसूले।
- बंशीलाल माली
दिखावटी कार्रवाई- अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन हर बार दिखावटी कार्रवाई करता है। इस पर कार्रवाई के दूसरे-तीसरे दिन ही व्यापारी फिर से अतिक्रमण करते हैं। आमजन परेशान है।
- नरेन्द्र सोनी
अतिक्रमण के खिलाफ होगी कार्रवाई- आज ही बाजार में भ्रमण कर स्ट्रीट वेण्डरों को निर्धारित स्थान पर खड़े रहने के निर्देश दिए। उन्हें पाबंद किया। शीघ्र ही बाजार में दुबारा लाइन खींचवाई जाएगी। इससे बाहर अतिक्रमण होने पर कार्रवाई की जाएगी।
- छैलकंवर, राजस्व अधिकारी
Published on:
21 Dec 2017 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
