18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायत ने लगाया आरोप, उच्च प्रशासन के दबाव में नहीं हटाया जा रहा विद्यालय के खेल मैदान से अतिक्रण

विद्यालय प्रशासन की ओर से मैदान का सीमाज्ञान, रास्ता, मैदान की स्थिति आदि के बारे में मांग करने पर प्रशासन जवाब नहीं दे पाया।  

2 min read
Google source verification
अतिक्रमण

उनियारा के पलाई में खेल मैदान के सीमाज्ञान व अतिक्रमण हटाने के लिए मौजूद प्रशासन व ग्रामीण।

पलाई (उनियारा). राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान से प्रशासन अतिक्रमण नहीं हटा पाया। पंचायत प्रशासन का आरोप है कि खेल मैदान पर अतिक्रमण है, जो उच्च प्रशासन के दबाव में नहीं हटाया जा रहा है। प्रशासन के अनुसार जो खेल मैदान बताया गया है।

वह भी उबड़-खाबड़, बबूलों, बिजली खम्भों आदि से अटा पड़ा है। इस दौरान नायब तहसीलदार बद्रीलाल कोली, पटवारी बालूराम चौधरी, गिरदावर विनोद शर्मा, सरपंच रामभरोसी मीणा, प्रधानाचार्य प्रेमलाल मीणा, सचिव धर्मेन्द्र नायक, षिक्षा व समाज सचिव मदनलाल सैनी आदि मौजूद थे।

इधर, प्रधानाचार्य प्रेमलाल मीणा का कहना है कि विद्यालय प्रशासन की ओर से मैदान का सीमाज्ञान, रास्ता, मैदान की स्थिति आदि के बारे में मांग करने पर प्रशासन जवाब नहीं दे पाया। वहीं सरपंच रामभरोसी मीणा का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के आदेश थे व पंचायत प्रशासन पूरी तैयारी के साथ बैठा था।फिर भी प्रशासन बिना अतिक्रमण हटाए बैरंग लौट गया।


मालपुरा. सर्वोच्च न्यायालय की ओर से बजरी खनन पर रोक लगाने के बाद से निर्माणाधीन कार्य अवरूद्ध हो गए। दर्जनों मजदूरों व कारीगरों ने बैठक कर जुलूस निकाल तहसीलदार सुभाष गोयल को ज्ञापन सौंपा। पूर्व उप प्रधान गोपाल गुर्जर, कैलाश सोनी, गजेन्द्र बोहरा के नेतृत्व में मजदूरों व कारीगरों की ओर से सौंपे ज्ञापन में बताया कि बजरी खनन पर रोक लगाने के बाद बजरी आना बंद हो गई है।

बजरी नहीं आने से सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं में निर्मित कार्य रुक गए है। इससे कारीगर, मजदूर वर्ग के तबकों के सामने कार्य का संकट पैदा हो गया है। ज्ञापन में बजरी का विकल्प तलाशने तथा मजदूरों के कल्याण के लिए सरकार की ओर से सहायता देने की मांग की।

अतिक्रमण शीघ्र हटाए

उनियारा. टोंक-सवाईमाधोपुर रोड से अतिक्रमण शीघ्र हटाए जाएंगे। पालिका अधिशासी अधिकारी सीमा चौधरी ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के तहत उपखण्ड अधिकारी कैलाश चन्द गुर्जर की ओर से टोंक-सवाईमाधोपुर रोड पर हो रहे अतिक्रमणों को हटाने के आदेश जारी किए गए थे।

इसी के तहत टोंक रोड से बड़ी नहर से लेकर सवाईमाधोपुर रोड पर कृषि मण्डी तक मार्ग के दोनों ओर से अतिक्रमण को हटवाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार को उक्त मार्गों कुछ अस्थायी अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई भी शुरू की गई है।