26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शुद्ध सामायिक से मनुष्य के पाप कर्मों का होता नाश

सामायिक कार्यशाला लीड दोनों खबरें साथ जुड़ेंगी - सामायिक कार्यशाला का आयोजन

2 min read
Google source verification
शुद्ध सामायिक से मनुष्य के पाप कर्मों का होता नाश

शुद्ध सामायिक से मनुष्य के पाप कर्मों का होता नाश

बालोतरा. शहर के न्यू तेरापंथ भवन में रविवार को तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में सामायिक कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें 272
साधक ने 394 सामायिक की गई। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन देवीलाल ओस्तवाल ने किया। मुनि दर्शन कुमार ने कहा कि शुद्ध सामायिक से मनुष्य पाप कर्मों से बच जाता है। सामयिक में एकाग्रता व तलीनता होती है जिससे मनुष्य मन, वचन व कर्म से पापवर्ती कार्यो से दूर रहने पर उसका लाभ प्राप्त कर सकता है। मुनि स्वस्तिक कुमार ने श्रावक समाज को त्रिपदी वंदना करवाई। मुनि सुपाश्र्वकुमार ने कहा कि सामायिक से समता की साधना होती है। सभा अध्यक्ष शांतिलाल डागा, महासभा कार्यसमिति सदस्य धनराज ओस्तवाल, महिला मंडल अध्यक्ष अयोध्यादेवी ओस्तवाल, अभातेयुप सदस्य अनिल चौपड़ा, तेयुप अध्यक्ष मनोज ओस्तवाल, उपाध्यक्ष प्रथम प्रकाश वैद, उपाध्यक्ष द्वितीय संदीप ओस्तवाल, सहमंत्री प्रथम नवीन सालेचा, सहमंत्री द्वितीय नवनीत बाफना, कोषाध्यक्ष पवन मंडोत, संगठन मंत्री सुनील लूणिया, पूर्व तेयुप अध्य्क्ष मुकेश सालेचा, कार्यशाला संयोजक विनोद सिंघवी, प्रकाश बाफना समेत श्रावक मौजूद थे। संचालन और आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री रोशन वागरेचा ने किया।

सामूहिक सामायिक साधना दिवस कार्यक्रम आयोजित

बालोतरा. स्थानीय आयंबिलशाला में रविवार को अभाखयुप एवं अभाखमप की ओर से सामूहिक सामायिक साधना दिवस का आयोजन किया गया। परिषद सचिव अभिषेक गोलेच्छा ने बताया कि आयम्बिलशाला भवन में साध्वी डॉ.निलाजनाश्री ने भक्ताम्बर पाठ, गौतम स्वामी इकतीसा एवं दादा गुरुदेव इकतीसा पाठ करवाया। साध्वी डॉ. निलजंनाश्री ने कहा कि सूरी मंत्र में गौतम स्वामी, सरस्वती माता, महालक्ष्मी , त्रिभुवन स्वामिनी देवी आदि की विशिष्ट मंत्रों से साधना की जाती है। कार्यक्रम में किशनलाल छाजेड़, पुरुषोतम सेठिया, रोहित संखलेचा, नरेश तातेड़, रोहित छाजेड़ सहित श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया।

सामायिक कार्यशाला का आयोजन

जसोल. कस्बे में रविवार को तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में सामायिक कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें 162 संभागियों ने भाग लिया। साध्वी रामकुमारी ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। तेयुप मंत्री कुमारपाल संकलेचा ने स्वागत गीतिका, तेयुप विजय गीत का संगान ललित सालेचा एवं नरेश छाजेड़ ने किया। साध्वी मयंकयशा ने सामूहिक अभिनव सामायिक का प्रत्याखान करवाया। श्रावक निष्ठापत्र का वाचन कुमारपाल पाल ने किया। ध्यान योग के बाद तेयुप के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण भंसाली ने सामायिक की उपयोगिता को बताया। साध्वी कीर्तिप्रभा ने सामायिक को समता एवं साधना का मार्गदर्शक बताया। साध्वी रामकुमारी ने श्रावक की सामायिक की व्याख्या की। तेयुप सहमंत्री मुकेश लुंकड़ ने आभार ज्ञापित किया।