
Marriage Fraud
शिव . क्षेत्र के मुंगेरिया निवासी एक जने ने गांव के ही एक जने के खिलाफ उसकी पुत्र वधू को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने का मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि परिवार के सदस्य शनिवार रात को घर में सोए हुए थे। सुबह उसकी पुत्र पधू घर पर नहीं मिली। इधर-उधर पूछताछ की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि गांव के ही हलीम खान पुत्र अलशेर खान मुसलमान शादी का झांसा देकर भगा ले गया। उनकी पुत्र पधू घर से डेड किलो चांदी व दो तोला सोने के गहने तथा एक लाख रुपए भी साथ ले गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
और इधर...
पांच दिन से बिजली ठप, किसानों ने बिजलीघर पर किया प्रदर्शन
- जोरानाडा 33केवी जीएसएस का मामला
शिव . बलाई ग्राम पंचायत के राजस्व गांव जोरानाडा स्थित 33केवी जीएसएस से जुड़े विभिन्न फिडरों की पिछले 5 दिन से बिजली आपूर्ति ठप है। इसको लेकर रविवार को क्षेत्र के किसानों ने बिजलीघर पहुंच प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि जीएसएस से केसरपुरा, फतेहनाडा, जोरानाडा, पिथोरानगर, हवाई फिडर निकल रहे हैं। इससे 300 कृषि कनेक्शनों के साथ सैकड़ों घरेलू कनेक्शन जुड़े हैं।
इनके बीते 5 दिनों से बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण ग्रामीणों व किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में डिस्कॉम के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। किसानों ने सोमवार तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं होने पर बिजली घर के बाहर धरना देने की चेतावनी दी। उनका कहना है कि डिस्कॉम के सहायक व कनिष्ठ अभियंता के फोन भी बंद है।
इस मौके पर शकूरखान, गुलमोहम्मद, आईदानसिंह, दूदाराम, भिंयाराम, सवाईराम सहितकई जने उपस्थित रहे। इसी प्रकार हड़वेचा जीएसएस से जुड़े भंवरीसर व करनीनगर की भी बिजली आपूर्ति पिछले 5 दिन से ठप है। ग्रामीण चतरसिंह सोढा ने बताया कि अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया, लेकिन समाधान नहीं हुआ।
Published on:
24 Sept 2018 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
