8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवाहित के आत्महत्या मामले में पांच के खिलाफ प्रकरण दर्ज

- कवास गांव की घटना, विवाहिता ने फंदा लगा की थी खुदकशी, पति, सास-ससुर पर दहेज प्रताडऩा का आरोप

2 min read
Google source verification
Married Suicide Case - Case Against Five

Married Suicide Case - Case Against Five

बायतु. कवास में रविवार शाम को एक विवाहिता के आत्महत्या के मामले में पीहर पक्ष ने पति, सास व ससुर समेत पांच जनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला नागाणा थाने में दर्ज करवाया है। नागाणा थानाधिकारी भुट्टाराम ने बताया कि केवलचंद पुत्र राणाराम माली निवासी बाड़मेर मगरी ने मामला दर्ज करवाया कि उनकी बेटी गुड्डी की शादी करीब दो साल पहले रूपाराम पुत्र मोतीराम माली निवासी कवास के साथ की गई थी।

शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष ने उसे दहेज के लिए तंग व परेशान करना शुरू कर दिया था, जिसके कारण वह जिंदगी से परेशान हो गई थी। उसने उनको मोबाइल पर कई बार यह बात बताई। रविवार को गुड्डी ने तंग होकर आत्महत्या कर दी। पुलिस ने पीहर पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर पति रूपाराम, ससुर मोतीराम, सास लहरोंदेवी, देवर देदाराम व जेठ दुर्गाराम के खिलाफ दहेज के लिए प्रताडि़त कर आत्महत्या के लिए विवश करने का मामला दर्ज किया। मामले की जांच बाड़मेर डिप्टी को सौंपी गई। उन्होंने सोमवार को मौका मुआयना कर जांच आरम्भ की।

और इधर...

चलती ट्रेन से गिरा, मौत

- मृतक बालोतरा निवासी

समदड़ी. हरिद्वार से बाड़मेर जा रही कालका एक्सप्रेस से गिरने से एक जने की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार कालका एक्सप्रेस में सवार बालोतरा निवासी किशनाराम पुत्र ओमाराम पारलू के पास चलती ट्रेन से गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर जीआर पुलिस बालोतरा मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना दी।

अलवर प्रकरण को लेकर सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

बालोतरा. अलवर के ललावडी ग्राम में गोहत्या को लेकर एक युवक की मारपीट करने से हुई मौत के मामले में प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस उप अधीक्षक को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। भारतीय युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव फिरोजखान ने बताया कि अलवर निवासी पहलू खान के साथ मारपीट करने से हुई मौत की घटना निंदनीय है। इससे प्रदेश ही नहीं देश भी शर्मसार हुआ है। इस तरह की घटना हमारी गंगा-जमुनी तहजीब के लिए भी खतरा है। इसकी रोकथाम को लेकर सख्त कार्रवाई करें।

इस अवसर पर मुस्लिम महासभा प्रदेश सचिव नासिर चढ़वा, पूर्व महामंत्री मेघवाल समाज हुक्माराम राठौड़, मुस्लिम महासभा जिला अध्यक्ष मोहसिन खान ,प्रचार मंत्री मोहसीन खान, इरफान छीपा ,प्रेम पंवार, शंकर लाल गर्ग, सलीम खिलेरी तरुण तेजपाल,अब्दुल करीम पारलू, राजू जीनगर, श्याम डांगी, भला राम राठौर, सोनू मोयल आदि मौजूद थे।