सिणधरी . उपखंड पुलिस थाना क्षेत्र के बाड़मेर-जालोर हाइवे पर खारा फांटा के पास गुरुवार को एक निजी मिनी बस पलटने से उसमें सवार छह यात्री जख्मी हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। बस में सवार 2 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बालोतरा रैफर किया गया। पुलिस की जानकारी के अनुसार सिणधरी से एक निजी मिनी बस आरजे 19 पीबी 3989 पादरू जा रही थी, जो बीच रास्ते में बाड़मेर जालोर हाइवे खारा फांटा से पहले पलट गई, जिसमें सवार 6 यात्री घायल हो गए, अन्य यात्रियों को कोई चोट नहीं आई।
यह कैसी मिनी बस, न इंश्योरेंस न फिटनेस
बाड़मेर जालोर हाइवे पर पलटी निजी बस की जानकारी के अनुसार बस का इंश्योरेंस व फिटनेस दोनों वर्ष 2020 समाप्त हो गए, फिर भी बसें सरपट दौड़ रही है। इससे जाहिर होता है कि परिवहन विभाग बसों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। निजी बस संचालक अपनी मर्जी के अनुसार बिना फिटनेस इंश्योरेंस पब्लिक की जान जोखिम में डालकर यात्रा करवा रहे हैं।
ये हुए घायल
बस में सवार जले खा बानो पत्नी मुरीर खां (४5) निवासी पादरू, हतु देवी पत्नी थानाराम (2२) निवासी सिणधरी चारणान, अणसीकंवर पत्नी गजेसिंह (5०) निवासी नाकोडा, कमलेश पुत्र थानाराम (2) निवासी सिणधरी चारणान घायल हो गए, जिनका सिणधरी चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।
ये गंभीर घायल रैफर : पुलिस की जानकारी के अनुसार थानाराम पुत्र प्रभुराम निवासी सिणधरी चारणान गजेसिंह (25) पुत्र सनणसिंह (६०) गेंहूवाली नाड़ी नाकोड़ा निवासी गंभीर घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बालोतरा रैफर किया गया।