
minister Shekhawat spoke at the annual celebration of Mallinath hostel
बाड़मेर.केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्यमंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने मल्लीनाथ छात्रावास के वार्षिकोत्सव में गुरुवार को संबोधित करते हुए समाज के लोगों के सामने बिना नाम लिए हुए संकेत किया कि युवाओं को शिक्षा और पढ़ाई से जोड़ें, उनका सामाजिक मंच पर बनी सेनाओं में जाना ठीक नहीं है। अब तलवार-बन्दूक का समय नहीं है। संकल्प करें कि बच्चों को पढ़ाएंगे। यह शिक्षा का जमाना है। शेखावत ने कहा कि टाबर सेनाओं में जावे इणरो घणो दर्द व्है। इण वास्ते अधिकारी ने मौजिज लोग दूजी सेनाओं की तरफ मोड़ो जिकौ राष्ट्र सेवा करे। केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्य मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि बदलाव का जो दृश्य देश में दिख रहा है वह केवल सरकारों ने किया है एेसा नहीं है। इनके नींव में सामाजिक संस्थाओं का बड़ा योगदान है। चौबीस घंटे और 365 दिन तक सेवाएं देना और फिर इतने सालों से एक संस्थान को लेकर चलना यह बड़ी बात है । इसके लिए संस्थान के साथ जुड़ा नाम कमलसिंह बहुत महत्व रखता है। अनुशासन में र ाजस्थान की पहचान है।
क्षत्रिय युवक संघ के प्रमुख भगवानङ्क्षसह रोलसाहब सर ने कहा कि महज बिल्डिंग बनाकर छात्रावास नाम देने से विद्यार्थी संस्कारवान नहीं बन सकते है। उसकी देखरेख करना महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। राजस्थान में ऐसी छात्रावास कहीं नहीं देखी है। 50 वर्षों में 100 से अधिक छात्रावासों में गया हूं, लेकिन ऐसा वातावरण कहीं देखा। उन्होंने पूर्व सांसद तनसिंह के जीवन से प्रेरणा लेनेे की बात कही।
छात्रावास व्यवस्थापक कमलसिंह महेचा ने प्रतिवेदन पेश करते हुए कहा कि शिक्षा का महत्व को समझते हुए एक छोटा सा वृक्ष समाज की प्रतिभाओं के लिए हरसंभव तत्पर है। साधनों की कमी है, फिर भी विद्यार्थियों में हमेशा आगे बढऩे की ललक है। मिलिट्री स्टेशन जालीपा कमांडेंट कर्नल सिद्धार्थसिंह ने भी सम्बोधित किया। रावत त्रिभुवनङ्क्षसह ने सभी का आभार जताया। संचालन रघुवीरसिंह तामलोर ने किया।
प्र्रतिभाएं सम्मानित
छात्रावास में श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजेता व उप विजेता सहित विभिन्न वर्गों के छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए। बोर्ड परीक्षाओं श्रेष्ठ परिणाम हासिल करने वाली बालिकाओं को नकद पुरस्कार प्रदान किए। कालूसिंह गंगासरा की ओर से भजन प्रस्तुति दी।
Published on:
16 Feb 2018 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
