बाड़मेरPublished: May 25, 2023 03:27:28 pm
Kirti Verma
गरीब मजदूरों के लिए एक खुशखबरी है। केंद्र सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय की ओर से विशेष सुविधा देने के कारण अब मजदूरों के बच्चे भी डॉक्टर बन सकेंगे। योजना के तहत कर्मचारी राज्य बीमा निगम से जुड़े मजदूरों के बच्चों को विभाग की ओर से आईपी प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
बालोतरा. गरीब मजदूरों के लिए एक खुशखबरी है। केंद्र सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय की ओर से विशेष सुविधा देने के कारण अब मजदूरों के बच्चे भी डॉक्टर बन सकेंगे। योजना के तहत कर्मचारी राज्य बीमा निगम से जुड़े मजदूरों के बच्चों को विभाग की ओर से आईपी प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इस पर कम अंक प्राप्त होने पर इस वर्ग के बालकों को चयन में वरीयता दी जाएगी। वहीं योजना के तहत इन्हें नाम मात्र सेमेस्टर की राशि जमा करवानी पड़ेगी। इस सुविधा के कारण सैकड़ों मजदूरों के बच्चे डॉक्टर बन सकेंगे। गौरतलब है कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम बालोतरा कार्यालय में 13 हजार मजदूर पंजीकृत हैं और देश व प्रदेश में इनकी संख्या लाखों में है।