scriptDrinking water and sewerage problem will be solved in Dungarpur city, Rajasthan News | डूंगरपुर शहरवासियों के लिए खुशखबर, अब इस बड़ी समस्या से मिलेगा छुटकारा | Patrika News

डूंगरपुर शहरवासियों के लिए खुशखबर, अब इस बड़ी समस्या से मिलेगा छुटकारा

locationडूंगरपुरPublished: May 25, 2023 12:53:16 pm

Submitted by:

Kirti Verma

राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना डूंगरपुर की ओर से 200 करोड़ से अधिक की लागत वाली एकीकृत जलप्रदाय व जलमल (सीवरेज) परियोजना का शिलान्यास समारोह बुधवार को राज्य अनुसूचित वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष डा. शंकर यादव के मुख्य आतिथ्य एवं डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा की अध्यक्षता में हुआ।

photo_6303110591782434152_x.jpg

डूंगरपुर. राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना डूंगरपुर की ओर से 200 करोड़ से अधिक की लागत वाली एकीकृत जलप्रदाय व जलमल (सीवरेज) परियोजना का शिलान्यास समारोह बुधवार को राज्य अनुसूचित वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष डा. शंकर यादव के मुख्य आतिथ्य एवं डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा की अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति अमृतलाल कलासुआ, प्रधान कांता कोटेड़ तथा उपजिला प्रमुख सूरता परमार थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.