
बरसात : प्रदेश के 10 जिलों से रूठा मानसून, सबसे ज्यादा 5 जिले जोधपुर संभाग के
बाड़मेर. प्रदेश में 10 जिलों से मानसून अब तक रूठा हुआ है। सामान्य से कम बारिश होने से यहां पर बुवाई प्रभावित हुई है। वहीं नाड़ी-तालाबों और बांधों में पानी की कमी है। सबसे अधिक जिले जोधपुर संभाग के प्रभावित है। जैसलमेर के अलावा संभाग मुख्यालय सहित पांचों जिलों में अब तक 59 फीसदी तक कम पानी बरसा है।
बाड़मेर में मानसून का रुख सबसे पहले देखा गया था। लेकिन इसी जिले और आसपास के जोधपुर और पाली, सिरोही में भी बरसात की भारी कमी है। केवल जैसलमेर ही ऐसा जिला रहा जहां सामान्य 105 एमएम बारिश होती है, लेकिन वहां पर 1 जून से 11 अगस्त 2021 के बीच अब तक 145.83 एमएम पानी बरसा चुका है, जो 38.1 फीसदी ज्यादा है।
सबसे ज्यादा प्रभावित दस जिले
मानसून के दौरान अब तक दस जिले ऐसे हैं जहां पर सामान्य से 20 से लेकर 59 फीसदी तक कम बरसात दर्ज हुई है। इसमें बांसवाड़ा, बाड़मेर, डूंगरपुर, गंगानगर, जालोर, जोधपुर, पाली, राजसमंद, सिरोही व उदयपुर जिला शामिल है। इसमें देखा जाए तो पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के जोधपुर सहित 5 जिले है, जहां बारिश की भारी कमी है।
इन जिलों में असामान्य बरसात
बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा व सवाई माधोपुर जिलों में असामान्य बरसात हुई है। इन जिलों में 60 फीसदी या इससे भी अधिक पानी 1 जून से 11 अगस्त के बीच बरस चुका है। ऐसे में यहां पर बाढ़ जैसे हालातों का सामना करना पड़ा था।
कोटा संभाग में मेहरबान रहे मेघ
प्रदेश के कोटा संभाग में मेघ मेहरबान रहे। यहां के कोटा सहित बूंदी, झालावाड़ और बारां में बरसात भारी बरसात हुई। बारां में सामान्य से 114.6 फीसदी अधिक पानी बरसा। वहीं कोटा में 99.3 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई।
संभाग अनुसार अब तक बारसात
संभाग सामान्य बारिश अब तक
बीकानेर 169.43 169.32
जोधपुर 249.83 155.33
भरतपुर 355.58 516.14
अजमेर 300.83 347.75
जयपुर 310.48 357.75
कोटा 451.18 861.39
उदयपुर 418.65 359.46
---------
जोधपुर संभाग में सबसे कम बारिश
जिले सामान्य बारिश अब तक
जोधपुर 181.20 117.43
बाड़मेर 160.30 86.50
जैसलमेर 105.60 145.83
पाली 284.70 220.94
सिरोही 519.80 223.67
जालोर 247.40 124.03
(बरसात मिलीमीटर में...1 जून से 11 अगस्त तक के आंकड़े)
Published on:
13 Aug 2021 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
