20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: इस शहर में बिना कन्वर्जन काट दी 150 से ज्यादा अवैध कॉलोनियां, रातों-रात बेचे जा रहे प्लॉट

Barmer News: कृषि भूमि पर बिना भूमि उपयोग परिवर्तन (कन्वर्जन) की स्वीकृति लिए धड़ल्ले से कॉलोनियां काटी जा रही हैं। बिना कन्वर्जन कॉलोनियों में भूखंड खरीदने वाले लोग बाद में परेशान हो रहे हैं।

2 min read
Google source verification
plot barmer city

Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर शहर के चारों ओर कृषि भूमि पर बिना भूमि उपयोग परिवर्तन (कन्वर्जन) की स्वीकृति लिए धड़ल्ले से कॉलोनियां काटी जा रही हैं। कॉलोनाइजर कृषि भूमि को साफ़-सुथरा कर स्टांप पेपर के माध्यम से भूखंड बेच रहे हैं, जबकि प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। यूआइटी अधिकारी स्टाफ की कमी का हवाला देकर इतिश्री कर लेते हैं, वहीं वर्षों से चली आ रही इस अवैध गतिविधि पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

बाड़मेर शहर के शिवकर रोड, महाबार रोड, गडरारोड, उत्तरलाई रोड, दानजी की होदी, बाड़मेर मगरा, जालीपा, हापों की ढाणी रोड, गेहूं रोड, बीदासर सहित कई क्षेत्रों में दर्जनों अवैध कॉलोनियां उभर चुकी हैं। नगर परिषद और यूआइटी क्षेत्र में बीते वर्षों में करीब 150 कॉलोनियां बिना अनुमति के विकसित हो चुकी हैं। कॉलोनाइजर रातों-रात भूखंड बेच रहे हैं, जिससे न तो मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं और न ही भूखंड धारकों को कानूनी अधिकार।

नोटिस फाइलों में दबे, कार्रवाई नहीं

वर्ष 2021 में यूआईटी ने अवैध कॉलोनियों का सर्वे किया था। लगभग 50 कॉलोनाइजर्स को नोटिस जारी कर भू-उपयोग परिवर्तन और मूलभूत सुविधाएं देने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अधिकांश कॉलोनाइजरों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। फाइलें अब धूल फांक रही हैं और कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

बिना कन्वर्जन कॉलोनियों में भूखंड खरीदने वाले लोग बाद में परेशान हो रहे हैं, क्योंकि उन्हें न तो बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं मिलती हैं और न ही निर्माण की अनुमति। कॉलोनाइज़र शुरू में हर सुविधा का वादा करते हैं, लेकिन भूखंड बिक जाने के बाद गायब हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें : मंदिर की 25 बीघा कृषि भूमि से अतिक्रमण हटाया, जानिए क्या बोले ग्रामीण

नया सर्वे भी ठंडे बस्ते में, खरीदारों को हो रही परेशानी

यूआइटी में 21 स्टाफ स्वीकृत हैं, लेकिन वर्तमान में महज़ दो ही उपलब्ध हैं। स्टाफ की कमी के कारण कार्रवाई नहीं हो पा रही है। सर्वे कराया था, नोटिस भी दिए गए, लेकिन आगे की प्रक्रिया रुकी हुई है। स्टाफ उपलब्ध हो तो कार्रवाई संभव है।
-श्रवणसिंह राजावत, सचिव, यूआइटी बाड़मेर

शहर के आसपास काटी जा रही कॉलोनियों का सर्वे करवाया गया है। पूर्व में भी नोटिस दिए गए हैं। अब उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।
-हुकमीचंद, तहसीलदार बाड़मेर


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग