6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माता राणी भटियाणी के दरबार में उमड़े श्रद्धालु

तेरस को दिन भर रही भीड़- दर्शन-पूजन कर मांगी मन्नतें

2 min read
Google source verification
माता राणी भटियाणी के दरबार में उमड़े श्रद्धालु

माता राणी भटियाणी के दरबार में उमड़े श्रद्धालु

-

बालोतरा.
ज्येष्ठ शुक्ल त्रयोदशी को माता राणी भटियाणी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। उन्होंने मंदिर में दर्शन-पूजन कर व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की।

धार्मिक दृष्टि से ज्येष्ठ मास व त्रयोदशी का अधिक महत्व होने पर माता राणी भटियाणी मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं की रेलमपेल रही। ब्रह्ममुहूर्त में मंदिर खुलने के साथ भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गई। बालोतरा व आसपास गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता राणी भटियाणी के जयकारे लगाते, भजन गाते हुए पैदल जत्थों के रूप में मंदिर पहुंचे। मांजीसा के दर्शन-पूजन कर मंगला आरती उतारी। मंदिर प्रवेश द्वार से जसोल मुख्य सड़क तक लंबी कतारें लगी दिखाई दी। मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया। घंटों प्रतीक्षा के बाद आई बारी पर श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में शीश नवा, कुंकुम, चुंदड़ी, श्रीफल, मांजीसा का बागा, प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की। नवविवाहितों ने मंदिर में पूजा की। श्रद्धालुओं ने परिसर में स्थित बायोसा, लालसिंह, सवाईसिंह के मंदिरों में शीश नवाया। मांजीसा के जयकारे लगाने के साथ भजन गाए। प्रदेश व पड़ौसी राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पैदल जत्थे भजन गाते व नृत्य करते हुए मंदिर पहुंचे। इस पर यहां मेला सा माहौल दिखाई दिया। दोपहर में गर्मी पर मंदिर में कम श्रद्धालु नजर आए। शाम पांच बजे बाद माहौल में ठण्डक बढऩे पर दुबारा बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। यहां भारी भीड़ उमड़ी दिखाई दी। शाम की आरती में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

बरसी महोत्सव में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

- गुड़ानाल गांव में कार्यक्रम
सिवाना. क्षेत्र के गुड़ानाल गांव सरहद स्थित भोमियाजी कालूसिंह राजगुरु मंदिर की छठी वरसी महोत्सव ट्रस्ट कमेटी के तत्वावधान व अखिल भारतीय साधु समाज प्रदेशाध्यक्ष महंत निर्मलदास के सान्निध्य में मनाया गया। इसमें राजपुरोहित समाज के लोगों सहित जनप्रतिनिधियों व बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेते हुए मन्दिर में धोक लगा पुष्प, नारियल चढा अमन-चैन व खुशहाली की कामना की। रविवार सुबह मंदिर में हवन हुआ, जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार के साथ लाभार्थी परिवारों ने आहुतियां दी। इसके बाद मन्दिर पर ध्वजारोहण के साथ पूजा-अर्चना व महाआरती का आयोजन किया। लाभार्थी परिवारों का मन्दिर ट्रस्ट कमेटी के पदाधिकारियों ने अभिनन्दन किया। रात्रि में जागरण में कलाकारों ने मधुर भजनो की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर विधायक हमीरसिंह भायल, एसएस टाइगर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष नगसिह राजपुरोहित, वीरसिंह सेला, सुजानसिंह राजपुरोहित राखी, ट्रस्ट कमेटी सदस्य अखेसिंह, जबरसिंह, रिकबसिंह, मालमसिंह, सोहनसिंह, उत्तमसिंह, नरपतसिंह, जोइताराम, आसूसिंह, शंकरसिह भवानीसिंह, नैनसिंह, विशनसिंह, छोगसिंह राजपुरोहित मौजूद थे।


03- बालोतरा. जसोल के माता राणी भटियाणी मंदिर में शृंगारित प्रतिमा।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग