
Municipal Council is not issuing NOC
फैक्ट फाइल :-
- 15 इलाके है शहर के आसपास जहां है कटी है कॉलोनियां
- 50 से अधिक कॉलोनियां बसी हुई है शहर के इर्दगिर्द
- 100 से 150 भूखण्ड काटे हुए हैं इन कॉलोनियों में
- 5 साल से अधिक समय से यूआईटी है क्रियाशील
बाड़मेर. शहर के आसपास कृषि भूमि पर कटी कॉलोनियों को आवासीय में तब्दील कर नगरपरिषद ने भूखण्डों के पट्टे तो जारी कर दिए लेकिन अब यह इलाका यूआईटी में चला गया है। नगरपरिषद व यूआईटी के समन्वय के अभाव में लोगों को एनओसी नहीं मिल रही है। इस वजह से भूखण्ड पर निर्माण करना मुश्किल हो गया है।
शहर के उत्तरलाई रोड, गडरारोड, दानजी हौदी, बलदेवनगर, अरिंहत नगर सहित कई कॉलोनियां कृषि भूमि पर वर्ष 2004 से अब तक लगातार कटती रही। इन कॉलोनियों में जिन्होंने भूखण्ड खरीदे उनमें से कई लोगों ने प्रशासन गांवों के संग में जमीन का कृषि से आवासीय में कन्वर्जन करवाकर भूखण्ड के लिए पट्टे नगरपरिषद से लिए। नगरपरिषद की ओर से इनको समय-समय पर पट्टे जारी कर दिए। अब इनमें से कई लोग भूमि पर निर्माण कार्य के लिए एनओसी मांग रहे हैं, लेकिन नगरपरिषद एनओसी जारी नहीं कर रही है।
बैंक भी कर रहे मना
भवन निर्माण के लिए बिना एनओसी के ऋण लेना भी मुश्किल हो गया। लोन के लिए आवेदन करने पर बैंक की ओर से उक्त भूमि की एनओसी मांगी जाती है, जबकि नगर परिषद की ओर से एनओसी जारी नहीं की जा रही है।
रसीद भी कटवा दी
अभियान में पट्टा बनवाया था। अब निर्माण कार्य के लिए एनओसी मांगी है। नगर परिषद दे नहीं रही। रसीद भी कटवा दी। चक्कर लगा कर परेशान हो गए हैं।
तगेन्द्र कुमार
परेशान हो गए
पहले पट्टा बनाने के लिए और अब एनओसी के लिए चक्कर लगा रहे हंै। न एनओसी मिल रही है और ना ही निर्माण की स्वीकृति। परेशान हो गए हैं।
चिमनाराम थोरी
यूआईटी जारी करेगी
राज्य सरकार के नए सर्कुलर के तहत नगर परिषद सीमा के पास की कॉलोनियों में एनओसी यूआईटी जारी करेगी। कोई फाइल आई है तो पता करवा आगे भेजी जाएगी, जो भी समस्या आ रही है समाधान किया जाएगा।
प्रकाश डूडी,आयुक्त नगर परिषद बाड़मेर
Published on:
03 Nov 2017 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
