6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Rajasthan News: ग्रामीणों को मिलेगी बड़ी राहत, इन गांवों में अब 4जी नेटवर्क, 28 टावर की मिली मंजूरी

पश्चिमी सरहद पर राष्ट्रीय मरु उद्यान (डीएनपी) समेत बॉर्डर से सटे गांवों में अब केंद्र सरकार की योजनाओं के काम होने लगे है।

2 min read
Google source verification
network_tower.jpg

भवानीसिंह राठौड़/बाड़मेर। पश्चिमी सरहद पर राष्ट्रीय मरु उद्यान (डीएनपी) समेत बॉर्डर से सटे गांवों में अब केंद्र सरकार की योजनाओं के काम होने लगे है। दूरस्थ गांवों को मोबाइल कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए बीएसएनएल का ड्राइव टेस्ट सफल हो गया है।

बीएसएफ की बीओपी को नेटवर्क से जोड़ने के लिए टावर तैयार हो गए हैं। गडरारोड ब्लॉक में बीएसएनएल के दो टावर शुरू कर दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि दुर्लभ पशु व पक्षियों के संरक्षण के लिए वर्ष 1980 में सरकार ने पहला नोटिफिकेशन जारी कर क्षेत्र को मरु उद्यान घोषित किया था। बाड़मेर और जैसलमेर के 98 गांव मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे थे। अब सरकार ने हर घर जल कनेक्शन जोडऩे की योजना के बाद मोबाइल टावर लगाने की अनुमति दी है। डीएनपी क्षेत्र में बीएसएनएल के 28 टावर लगेंगे। इसके लिए 12 टावर का काम भी शुरू हो गया है।

केंद्र सरकार ने बॉर्डर के दूरस्थ गांवों में बीएसएनएल टावर लगाने का निर्णय किया था। शुरूआत में सरकार ने बीएसएफ बीओपी को जोडऩे के लिए काम शुरू किया। इसके तहत 24 टावर स्वीकृत किए गए थे, जो बनकर तैयार हो गए हैं। इसमें बीएसएनएल ने दो टावर शुरू किए हैं, जिसमें पहला रोहिड़ा और दूसरा बाड़मेरवाला में है। इससे सीमा सुरक्षा बल के जवानों और दूरस्थ इलाकों में निवासरत ढाणियों तक मोबाइल से बातचीत हो सकेगी। बड़ी बात यह है कि गडरारोड़ ब्लॉक में डीएनपी क्षेत्र समेत अन्य गांवों में 47 टावर लगेंगे, इसमें 28 टावर डीएनपी क्षेत्र के प्रभावित गांवों में लग रहे है।

नेटवर्क नहीं होने पर योजनाएं भी नहीं पहुंचती

बॉर्डर के दूरस्थ इलाकों में निवासरत लोगों के लिए नेटवर्क गंभीर परेशानी बनी हुई थी। केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं भी दम तोड़ रही थी। क्योंकि नेटवर्क नहीं होने पर राशन सामग्री, मनरेगा में ऑनलाइन उपस्थिति समेत कई तरह की योजनाओं का काम नहीं हो रहा था। ऐसे में सरकार की डिजिटलीकरण को लेकर भी परेशानी थी। अब नेटवर्क जुडऩे से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।

डीएनपी के इन गांवों में लगेंगे टावर

डीएनपी के रोहिड़ाला राठौड़ान, कुंडल एर्फ गोधनली, पुंजराज का पार, केलनली, मुंगियासर, गंगापुरा, उगेरी, बचिया, मोडरड़ी, बांकाणा नाडी समेत 28 टावर स्वीकृत किए गए हैं। इसमें से 12 टावर बनाने का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। शेष 16 टावर निर्माण शुरू करने के लिए जैसलमेर डीएफओ ने राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजी है। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

ड्राइव टेस्ट सफल, दो टावर चालू केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट के तहत सीमावर्ती गांवों में बीएसएनएल टावर लगा रहे हैं। गडरारोड़ ब्लॉक में 47 टावर स्वीकृत किए गए हैं। कई जगह टावर खड़े कर, दो टावर शुरू कर दिए हैं। अभी डीएनपी क्षेत्र में टावर लग रहे है, इसमें 12 टावर का काम शुरू हो गया है। इन गांवों में नेटवर्क को लेकर परेशानी थी।

रमेश नवल, टीडीएम, बीएसएनएल, बाड़मेर


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग