6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब बन रही गांव की सरकार,जल्द पूरी होगी विकास की दरकार

- जिले में689 ग्राम पंचायतें,200 बनी नई -233 की चुनाव प्रक्रिया जारी, इसमें से काफी नई ग्राम पंचायतें जहां पहली बार बने सरपंच

2 min read
Google source verification
अब बन रही गांव की सरकार,जल्द पूरी होगी विकास की दरकार

अब बन रही गांव की सरकार,जल्द पूरी होगी विकास की दरकार

बाड़मेर. गांव की सरकार बनने की घोषणा तो करीब आठ-दस माह पहले हो गई थी लेकिन सरकार चुनने के दौरान कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लग गया जिस पर चुनाव का रास्ता बंद हो गया था। लम्बे समय बाद अब चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई है जिस पर नई ग्राम पंचायतों को जनप्रतिनिधि चुनने का मौका मिल रहा है। इसके चलते अब सभी ग्राम पंचायतों में विकास कार्य को गति मिलने की उम्मीद बंधी है।

गौरतलब है कि दो सौ नई ग्राम पंचायतों का गठन हुआ है जिसमे ंसे काफी में लॉकडाउन से पहले चुनाव हो चुके थे, लेकिन अब पूरे जिले में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हो जाएगी। इस पर नई ग्राम पंचायतोंं को जनप्रतिनिधि मिलने की आस पूरी हो रही है। पंचायतरीराज के तहत प्रदेश में करीब दस माह पहले नई ग्राम पंचायतों के गठन की प्रक्रिया चली थी। इसमें जिले में दो सौ नई ग्राम पंचायतों का गठन हुआ। पूर्व में489 ग्राम पंचायतें थी जो बढक़र 689 हो गई। नई ग्राम पंचायतों के गठन के बाद चुनाव प्रक्रिया पूरी होने पर विकास की उम्मीद थी, लेकिन इस दौरान कोरोना के चलते २२ मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लग गया। दो माह लॉकडाउन रहा जिसके बाद अनलॉकडाउन शुरू हुआ लेकिन चुनाव को लेकर तिथियां तय नहीं हो पाई थी। राज्य सरकार ने पिछले माह फैसला लेते हुए 10 नवम्बर तक चार चरण में चुनाव की घोषणा की। एेसे में सभी ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधि मिलने की आस बंधी है।

पूर्व में 456 में हुए थे चुनाव- लॉकडाउन लगने से पूर्व जिले में पंचायरीराज चुनाव चल रहे थे। उस दौरान 456 ग्राम पंचायतों में चुनाव हो चुके थे जबकि 233 में बकाया था। अब233 में से प्रथम दो चरण में सौ ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधि मिल चुके हैं जबकि आगामी चार दिन में शेष जगह भी चुनाव हो जाएंगे। अलग पंचायत पर अलग बजट, होगा विकास- अलग ग्राम पंचायत बनने के बाद अलग से बजट मिलेगा। जिस पर पंचायत भवन, राजीव सेवा केन्द्र सहित भवनों का निर्माण होगा।

वहीं, मनरेगा में रोजगार के अवसर पर ग्राम पंचायतवार मिलने से लोगों को फायदा मिलेगा। विभिन्न सरकारी योजनाओं में भी नई ग्राम पंचायतों को बजट मिलने पर गांवों का विकास होने की उम्मीद रहेगी।

उम्मीदें चढ़ रही परवान- जल्द ही ग्राम पंचायतों के चुनाव होने से विकास होने की उम्मीद है। नई ग्राम पंचायतों में पहली बार चुनाव होने से उत्साह है तो सडक़, पानी, बिजली जैसी सुविधाओं विशेषकर पंचायत मुख्यालय पर बढऩे की आस है।-भोमसिंह बलाई, निवासी ग्राम पंचायत बलाई


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग